बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) 2023 में फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में नजर आए थे. यह मूवी गदर एक प्रेम कथा की रीमेक है. गदर 2 जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, इन सबके बाद सनी देओल के पास कई फिल्में हैं, जिसमें वह नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
गदर एक प्रेम कथा 23 साल पहले साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आईं थी, फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह का रोल अदा किया था और अमीषा ने उनकी पत्नी सकीना का किरदार निभाया था. इस फिल्म की सफलता के बाद साल 2023 में इसका सीक्वल पार्ट गदर 2 द कथा कंटीन्यूज रिलीज हुई थी, जिसने दुनिया भर में 600 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Image
Caption
सनी देओल फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी होंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. यह मूवी भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक यह जून 2025 में रिलीज होगी.
Image
Caption
इन सभी के अलावा सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे, जो कि 1997 की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर फिल्म बॉर्डर की रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी नजर आएंगे. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
Image
Caption
सनी देओल फिल्म जाट में भी दिखाई देंगे. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. इसमें सनी के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. फिल्म 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी.
Image
Caption
इन सभी के बीच सनी देओल की 1996 की फिल्म घातक एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में दोबारा दस्तक देगी. बता दें कि घातक एक हिट फिल्म थी.