मामले को लेकर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और 215 करोड़ रुपये के ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां नोरा ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनने के बदले ऐशोआराम की जिंदगी और आलीशान घर देने का वादा किया था तो वहीं, दूसरी ओर सुकेश ने पलटवार करते हुए नोरा पर भी कई आरोप लगाए. अब एक बार फिर महाठग ने अपने नए स्टेटमेंट में नोरा फतेही को लेकर बड़े दावे किए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हाल ही में मीडिया को दिए एक बयान में सुकेश ने कहा, 'आज वो (नोरा) कह रही है कि मैंने उसे गर्लफ्रेंड बनाने के लिए घर देने वादा किया था लेकिन वो मोरक्को के कैसाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले चुकी है. वो ये सारी नई कहानियां कानून से बचने के लिए बना रही है.'
Image
Caption
सुकेश ने आगे कहा, 'वो कह रही है कि उसे गाड़ी नहीं चाहिए थी या ये उसने खुद अपने पैसों से खरीदी है, मैं बता दूं कि ये एक बहुत बड़ा झूठ है. सच तो ये है कि वो गाड़ी लेने के लिए मेरी जान खा गई थी. बाद में मैंने उसकी चुनी हुई कार उसे दी थी. ईडी के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं. मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था लेकिन क्योंकि कार स्टॉक में नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी जिसे वो लंबे समय तक इस्तेमाल करती रही. मेरे और नोरा के बीच कभी कोई प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ सिवाय एक बार के कि उसने मेरी चिंता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लिया था जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी.'
Image
Caption
बता दें कि इससे पहले सुकेश ने मीडिया के लिए जारी अपने एक लेटर में कहा था कि नोरा जैकलीन फर्नांडीज से जलती थीं और चाहती थीं कि वो एक्ट्रेस को छोड़ दें. सुकेश ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'जैकलीन और मैं सीरियस रिलेशनशिप में थे और यही वजह थी कि नोरा जैकलीन से चिढ़ती थी. उसने मुझे जैकलीन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया था. वो चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करूं.'
Image
Caption
इतना ही नहीं, सुकेश ने यहां तक कहा कि 'वो (नोरा) मुझे Hermes बैग और ज्वैलरी की फोटो भेजती रहती थी, मैंने उसे वो सब दिया जिसका इस्तेमाल वो अब तक करती आई है. नोरा को मैंने 2 करोड़ की कीमत वाले बैग दिए हैं. इस बात को मैं साबित कर सकता हूं. आप उससे (नोरा फतेही) एक भी Hermes बैग्स का बिल मांगकर देखिए, वो नहीं दे पाएगी क्योंकि उसके पास वो है ही नहीं, उन सभी बैग्स की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है.'
Image
Caption
वहीं, इससे पहले नोरा फतेही ने अपनी सफाई में कहा था कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले वो उन्हें अलीशान घर और महंगा लाइफस्टाइल देने की बात कहता था. अब दोनों में से कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है, इसे लेकर जांच जारी है.