सोनम अक्सर कुछ ऐसा पहने नजर आती हैं जिसके खूब चर्चे होते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक बार फिर एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. इवेंट में सोनम कपूर ने अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. हालांकि, इस ड्रेस को कैरी करने का सोनम का अंदाज फैंस को कुछ रास नहीं लगा. अब इसे लेकर नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
सोनम कपूर आहूजा हाल ही में मुंबई में मैरियट बॉनवॉय के 'शादी' कलेक्शन फंक्शन में शिरकत करने पहुंची थीं. इस मौके पर फैशन क्वीन ने मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा कस्टम-मेड ब्लैक एंड व्हाइट चिकनकारी जैकेट के साथ ऑफ-व्हाइट फ्लेयर्ड अनारकली-शरारा सेट पहना था. इस गेटअप में वे हमेशा की तरह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं.
Image
Caption
एक्ट्रेस की ड्रेस का डीप नेक उन्हें और भी ज्यादा हॉट लुक दे रहा था. वहीं, अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनम ने ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी कैरी की.
Image
Caption
इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनम पैप्स को पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस बीच फैंस को सोनम की एक बात रास नहीं आई, इसे लेकर अब नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनम कपूर की तुलना 'शोले' फिल्म के 'ठाकुर' से कर डाली है. वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सब कुछ ठीक है लेकिन इसने ये जैकेट में हाथ अंदर क्यों नहीं डाले हैं, ये ठाकुर क्यों बनी हुई है?' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'स्लीव्स हाथ में डाल ली होतीं तो अच्छी लगती.' तीसरे ने लिखा, 'शोले का ठाकुर बनकर क्यों घूम रही है ये औरत?' इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि इसने अपने हाथ ही खो दिए हैं.' इससे अलग भी कई यूजर्स कुछ इसी तरह की बातें कहते नजर आए.
Image
Caption
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'AK vs AK' में देखा गया था. एक्ट्रेस अब बेहद जल्द फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) में नजर आने वाली हैं.