पंजाब के सिंगर सि्दधू मूसेवाला (Punjabi sidhu singer Moosewala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला पर बदमाशों ने 30 राउंड फायरिंग की थी. जिनमें से 10 गोलियां सिद्धू मूसेवाला को लगी. पुलिस के मुताबिक, मूसेलावा पर ऑटोमेटिक हथियार से फायरिंग की गई थी.
Slide Photos
Image
Caption
सि्दधू मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास मूसेवाला पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Image
Caption
सिद्धू मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ थार में सफर कर रहे थे. इस दौरान वह खुद गाडी चला रहे थे. तभी काले रंग की एक कार में सवार दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.मूसेवाला ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन बदमाशों के चक्रव्यू से बच नहीं सके.
Image
Caption
मूसेवाला पर हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि उनकी ब्लैक कलर की थार पर बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं. उनकी गाड़ी में कम से कम 30 गोलियां लगी.
Image
Caption
बता दें कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही थी. इसके बावजूद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले मूसेवाला समेत 424 वीआईपी की सुरक्षा हटाई थी.
Image
Caption
सिद्धू मूसेवाला अगले सप्ताह हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो करने वाले थे. वह पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से हार गए थे. सिंगला मान सरकार में मंत्री थे जिन्हें हाल ही में भष्टाचार के आरोप में हटा दिया गया था.