स्टार कपल ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में रॉयल वेडिंग की थी. रविवार को न्यूली वेड जोड़े ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी थ्रो की. वहीं, अब सिड और कियारा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सामने आते ही इंटरनेट जगत पर छा गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
न्यूली वेड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने-अपने इंस्टग्राम हैंडल पर अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जो सामने आते के साथ ही तेजी से वायरल हो गई हैं. फोटोज में सिड और कियारा एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
तस्वीरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा येलो कुर्ता पैजामे में नजर आ रहे हैं. वहीं, कियारा ने हल्दी के लिए व्हाइट कलर का लहंगा चुना. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने येलो कलर का दुपट्टा कैरी किया है और गले में नवरत्न हार पहना हुआ है.
Image
Caption
कपल ने हल्दी के फंक्शन से कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार का रंग चढा है.' वहीं, अब फैंस सिड और कियारा की इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
फोटोज देखने के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सच में आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हो' तो दूसरे ने लिखा, 'दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी.' तीसरे ने लिखा, 'इन्हें शेयर करने का वैलेंटाइंस डे से अच्छा मौका और क्या हो सकता था.' इसी तरह फैंस अपनी चहेती जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
गौरतलब है कि फिल्म 'शेरशाह' से सिड-कियारा का प्यार परवान चढ़ा था. तभी से ये कपल चुपके-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहा था. हालांकि, लंबे समय तक डेटिंग के बाद अब कपल ने अपने इस प्राइवेट रिश्ते को हमेशा के लिए ऑफिशियल कर दिया है.