कपल ने बीते दिन राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ पैलेस में सात फेरे लिए. वहीं, खबरों की मानें तो सिड और कियारा को राजस्थान में शादी करने का आइडिया एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दिया था. कटरीना ने खुद राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक किले में शादी की थी. इसके अलावा दोनों की शादी में एक और चीज कॉमन थी, वो ये कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह ही सिड और कियारा ने भी रात की बजाय दिन में शादी की है. इसके अलावा बी टाउन के कई और कपल्स ने भी शादी के लिए रात की जगह दिन का समय चुना है लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं इसी के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा करीब 3 बजे बारात लेकर निकले थे और कपल ने 4 बजे सात फेरे लिए. यानी सिड और कियारा ने डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच शादी की रस्में निभाईं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे की वजह कोई खास परंपरा या रीति-रिवाज है तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. इन सब से अलग अगर आप इसकी असली वजह के बारे में जानेंगे तो यकीनन अपना माथा पकड़ लेंगे.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार कपल्स डूबते हुए सूरज की रौशनी में केवल इसलिए शादी करते हैं ताकि उनकी वेडिंग फोटोज शानदार आ सकें. जी हां, दावा किया जाता है कि डूबते हुए सूरज की धीमी रौशनी जब चेहरे पर पड़ती हैं तो वो नजारा देखते ही बनता है, बॉलीवुड सितारे इस रौशनी के कायल हैं, इसे लेकर सेलेब्स में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और यही कारण हैं कि एक पिक्चर परफेक्ट वेडिंग के लिए वे रात की बजाय दिन का समय चुनते हैं.
Image
Caption
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने भी 9 दिसंबर 2021 को साढे तीन बजे के आसपास शादी की रस्में निभाई थीं. वहीं, जब कपल की वेडिंग फोटोज सामने आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया.
Image
Caption
इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खास दिन की बात करें तो 14 अप्रैल 2022 को इस कपल ने भी शाम 4 से 5 बजे के बीच सात फेरे लिए थे. दोनों की वेडिंग फोटोज में डूबते हुए सूरत की झलक साफ देखी जा सकती है.
Image
Caption
दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कपल ने अपनी शादी की रस्में दोपहर 2 बजे के बाद शुरू की थीं.
Image
Caption
इन सब के अलावा हाल ही में आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी अपनी शादी के लिए यही समय चुना. कपल की ये फोटो खुद इस बात की गवाही देती नजर आ रही है.