श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने तमाम बेहतरीन फिल्में की हैं. बीते साल उनकी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ आई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार(Tu Jhoothi Main Makkar) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. वहीं, सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म तीन पत्ती से शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने फिल्म आशिकी 2(Aashiqui 2) में काम किया था, जो कि सुपरहिट रही थी. हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ फिल्में रिजेक्ट की हैं. जिसमें से दो ब्लॉकबस्टर रही हैं. आइये जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
एसएस राजामौली ने कथित तौर पर आरआरआर में जूनियर एनटीआर के साथ एक भूमिका के लिए श्रद्धा कपूर से संपर्क किया था, हालांकि उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. वहीं, ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ऊपर कलेक्शन किया था और इस फिल्म को सॉन्ग नाटू नाटू के लिए ऑस्कर भी मिला था.
Image
Caption
खबरों की मानें तो श्रद्धा कपूर ने 2022 में आई हिट फिल्म भूल भुलैया 2 को ठुकरा दिया था. उनका बाद ये रोल कियारा आडवाणी को ऑफर किया गया जिसने कियारा की किस्मत चमका दी थी.
Image
Caption
महीनों की प्रैक्टिस के बाद श्रद्धा कपूर ने साइना नेहवाल की बायोपिक छोड़ दी क्योंकि उन्हें डेंगू हो गया था. फिर यह रोल परिणीति चोपड़ा को ऑफर किया गया. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
Image
Caption
कथित तौर पर श्रद्धा कपूर को अर्जुन कपूर के साथ औरंगजेब में मुख्य भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन अभिनेत्री ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और आशिकी 2 को चुना. वहीं, अर्जुन कपूर की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पाई थी.
Image
Caption
कथित तौर पर श्रद्धा कपूर को आमिर खान अभिनीत ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक भूमिका की पेशकश की गई थी, हालांकि, उन्होंने अज्ञात कारणों से इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
Image
Caption
कथित तौर पर सलमान खान चाहते थे कि श्रद्धा कपूर लकी: नो टाइम फॉर लव में मुख्य भूमिका निभाएं, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं.
Image
Caption
श्रद्धा कपूर ने अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी धाक जमाई.