बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. हालांकि ये एक्टर्स आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. तो चलिए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख ने टीवी पर सबसे पहले फौजी में काम किया था. इसके अलावा वह, दिल का दरिया, दूसरा केवल, और सर्कस नाम के टीवी शो में भी नजर आए थे. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म दीवाना से अपनी शुरुआत की और आज वो दुनिया भर में अपने काम के लिए पॉपुलर हैं.
Image
Caption
लिस्ट में दूसरा नाम विद्या बालन का है. उन्होंने टीवी शो हम पांच में काम किया है. इसके बाद विद्या ने बॉलीवुड फिल्म परिणीता से डेब्यू किया और अभी तक वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. हालांकि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुमकुम भाग्य टीवी शो में काम किया था. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म लव सोनिया से डेब्यू किया और वह अब तक सीता रामम, सुपर 30, जर्सी, हाय नन्ना जैसी फिल्में दे चुकी हैं.
Image
Caption
विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि उन्होंने भी फिल्मों में आने से पहले टीवी शो बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूढों, धूम मचाओ धूम जैसे कई शो में काम किया. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मिर्जापुर सीरीज, फिल्म छपाक, सेक्टर 36, 12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में की.