बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्हें दूसरे धर्म में प्यार हो गया और उन्होंने अपने पार्टनर संग शादी रचाई. आज हम उन्हीं कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अलग धर्म में शादी की और बेहद खूबसूरती से वह अपने पार्टनर के धर्म का सम्मान करते हैं और उनके साथ मिलकर हर त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शाहरुख खान ने 1992 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस दौरान वह शादीशुदा थे. दरअसल, उन्होंने 1991 में गौरी खान से शादी की थी, जो कि शादी से पहले छिब्बर लगाती थीं, क्योंकि वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कपल के तीन बच्चे हैं, जो कि मुस्लिम और हिंदी दोनों ही रीति रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हैं.
Image
Caption
इस लिस्ट में करीना कपूर और सैफ अली खान का नाम भी शामिल है. कपल ने 2012 में शादी की थी. करीना एक हिंदू हैं और उनके पति यानी कि एक्टर सैफ एक मुस्लिम. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. हालांकि शादी के बाद एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया. कपल के दो बेटे हैं, जिसमें से एक का नाम तैमूर है और दूसरे का नाम जेह है.
Image
Caption
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर और मॉडल जहीर इकबाल से शादी की. कपल ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट (धर्मनिरपेक्ष कानून जो भारत में अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह की अनुमति देता है के तहत शादी की थी.
Image
Caption
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने 2009 में शकील लदाक से शादी की थी. कपल के दो बच्चे भी हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह ने 1982 में शादी की थी. यह शादी उस दौरान हुई थी, जब भारतीय एक्ट्रेस का मुसलमानों से शादी करना नॉर्मल नहीं माना जाता था. उनकी शादी को चार दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और कपल के दो बेटे हैं.
Image
Caption
स्वरा भास्कर ने 2023 में मुस्लिम युवा नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता फहाद अहमद से शादी की, जिससे भारत में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच काफी बहस छिड़ गई. हालांकि कपल की एक बेटी है, जिसका नाम राबिया है.
Image
Caption
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी 2020 में विशेष मैरिज एक्ट के तहत शादी की. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और और पिछले साल जुलाई में कपल का पहला बच्चा हुआ.