देवदास (Devdas)शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bansali) ने किया था और इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) , माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixt) अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट थी. इस मूवी में टीकू तलसानिया भी नजर आए थे, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान के देवदास से जुड़े एक किस्से को लेकर शेयर किया है.
Slide Photos
Image
Caption
देवदास शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म जबरदस्त हिट थी. इस मूवी में टीकू तलसानिया भी नजर आए थे, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान के देवदास से जुड़े एक किस्से को लेकर शेयर किया है.
Image
Caption
जैसा कि देवदास में शाहरुख खान और ऐश्वर्या के बीच लव स्टोरी देखने को मिली. हालांकि फिल्म में दोनों के प्यार को मंजिल नहीं मिली और ऐश्वर्या की शादी कहीं और हो जाती है, जिसके बाद देव बने शाहरुख शराब के नशे में डूब जाते हैं. वहीं, फिल्म के एक सीन को रियल दिखाने के लिए किंग खान ने ओल्ड मोंक का सहारा लिया था.
Image
Caption
दरअसल, देवदास फिल्म में टीकू तलसानिया ने देव के केयरटेकर धरमदास की भूमिका निभाई थी. उन्होंने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि, '' देवदास में पिता की मौत वाले सीन में शाहरुख खान ओल्ड मॉन्क के शॉट्स लगा रहे थे. जब उन्होंने पूछा कि क्यों तो शाहरुख बोले, '' शराब आंखों में दिखाई दे इसलिए पी रहा हूं. उन्होंने एक तिहाई बोतल पी ली होगी.
Image
Caption
2002 की फिल्म देवदास साल की बहुत बड़ी हिट थी. इस फिल्म ने उस साल 89.46 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसमें से फिल्म ने भारत में कुल 41.66 करोड़ कमाए थे.
Image
Caption
देवदास में शाहरुख खान, माधुरी और ऐश्वर्या राय के अलावा किरण खेर, जैकी श्रॉफ, मनोज जोशी, स्मिता जयकार जैसे कलाकार नजर आए थे. यह फिल्म बंगाली नॉवेल "देवदास" पर आधारित है, जो कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखी है.