12 अक्टूबर की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें तीन शूटर्स ने गोली मारी थी. इस हत्याकांड के बाद लोग काफी हैरान रह गए थे. बाबा सिद्दीकी जो बॉलीवुड के काफी करीबी थे, उनकी मौत से सेलेब्स भी चौंक गए थे. इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. वहीं, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और नेताओं को धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां ज्यादातर बिश्नोई गैंग की ओर से ही मिल रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. शाहरुख ने टीवी पर सबसे पहले फौजी में काम किया था. इसके अलावा वह, दिल का दरिया, दूसरा केवल, और सर्कस नाम के टीवी शो में भी नजर आए थे. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म दीवाना से अपनी शुरुआत की और आज वो दुनिया भर में अपने काम के लिए पॉपुलर हैं.
Image
Caption
सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा में सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बाद में उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई छोड़ दी. आज वह इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं.
Image
Caption
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की और दिल्ली में पुलिस ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
Image
Caption
इन सभी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई की फातिमा खान ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने फातिमा को गिरफ्तार कर लिया था.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर वायरल भगवान श्री कृष्ण के छोटे भक्त अभिनव अरोड़ा के परिवार ने हाल ही में दावा किया था, कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली. अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा था, "उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ और नहीं किया है. फिर भी उसे बहुत कुछ सहना पड़ रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग बेट की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.