12 अक्टूबर की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें तीन शूटर्स ने गोली मारी थी. इस हत्याकांड के बाद लोग काफी हैरान रह गए थे. बाबा सिद्दीकी जो बॉलीवुड के काफी करीबी थे, उनकी मौत से सेलेब्स भी चौंक गए थे. इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. वहीं, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और नेताओं को धमकियां मिल रही हैं. ये धमकियां ज्यादातर बिश्नोई गैंग की ओर से ही मिल रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सलमान खान को मिल रही धमकियां के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार फैजान नाम के एक शख्स ने शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल किया था. 5 नवंबर को दोपहर 1:20 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया गया था और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. तब मुंबई पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया, तो उन्हें पता चला कि नंबर रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. उसे स्थानीय पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैजान खान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इसके बाद भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Image
Caption
इसके आगे सलमान ने अभिषेक को लेकर कहा, '' इतने साल बीत गए हैं और ऐश्वर्या अब किसी की पत्नी है और एक बड़े परिवार का हिस्सा है. ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी की और अभिषेक एक शानदार इंसान हैं. हर एक एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहेगा कि उनका पुराना साथी उनके बिना भी खुश रहे. ये सोचने का सबसे अच्छा तरीका है और इसमें कोई गिल्टी फीलिंग नहीं होती है.
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की और दिल्ली में पुलिस ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
Image
Caption
इन सभी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई की फातिमा खान ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने फातिमा को गिरफ्तार कर लिया था.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर वायरल भगवान श्री कृष्ण के छोटे भक्त अभिनव अरोड़ा के परिवार ने हाल ही में दावा किया था, कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली. अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा था, "उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ और नहीं किया है. फिर भी उसे बहुत कुछ सहना पड़ रहा है. सोशल मीडिया के जरिए लोग बेट की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं.