इन दिनों ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी चर्चा में है. जिसके कारण ऐश्वर्या और अभिषेक से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यहां तक कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान (Salman Khan)के रिश्ते के बारे में भी कई खबरें सामने आ रही हैं. ऐश और अभिषेक की तलाक की अफवाहों के बीच आज हम उस वक्त के बारे में बात करेंगे, जब सलमान खान ने अभिषेक बच्चन की तारीफ की थी और ऐश्वर्या को लेकर खुशी जाहिर की थी.
Slide Photos
Image
Caption
वहीं, बॉलीवुड में एंट्री के बाद ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने इस दौरान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी का रोल अदा किया. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन नजर आए. इसी फिल्म के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार की कहानी की शुरुआत हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया. हालांकि कुछ वक्त के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ऐश्वर्या के लिए ओवर पजेसिव थे, जिसके कारण एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि इसके चलते ऐश्वर्या को कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.
Image
Caption
दरअसल, ऐश्वर्या ने सलमान पर शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि सलमान काफी पॉजेसिव बॉयफ्रेंड थे और उन्होंने मुझे मारा पीटा भी था. क्योंकि वह ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. वहीं, इन खबरों से लोग और सलमान काफी हैरान थे. सलमान ने खबरों का खंडन करते हुए एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है. मैं किसी को अगर मारूंगा तो यकीनन झगड़ा होगा और मैं उसकी अच्छे से मरम्मत करूंगा. मुझे नहीं लगता कि मैं अगर किसी को मारता तो वह बच भी पाती. तो यह बिल्कुल सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्होंने ऐसा कहा.
Image
Caption
इसी बीच इस इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से अभिषेक बच्चन को लेकर भी कई बातें पूछी गई. सलमान से जब ऐश्वर्या के साथ गलत बर्ताव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सर उनके बारे में क्या कहूं, मैं मानता हूं कि हर किसी की पर्सनल लाइफ उसकी अपनी होती है. इसे लोगों के सामने चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहिए और अगर मैं सफाई देने लगूं तो ऐसा लगेगा जैसे मैं किसी ऐसे इंसान को नकार रहा हूं, जो कभी मेरी लाइफ का हिस्सा रहा हो. इसलिए मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
Image
Caption
इसके आगे सलमान ने अभिषेक को लेकर कहा, '' इतने साल बीत गए हैं और ऐश्वर्या अब किसी की पत्नी है और एक बड़े परिवार का हिस्सा है. ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी की और अभिषेक एक शानदार इंसान हैं. हर एक एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहेगा कि उनका पुराना साथी उनके बिना भी खुश रहे. ये सोचने का सबसे अच्छा तरीका है और इसमें कोई गिल्टी फीलिंग नहीं होती है.
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में एक दूसरे से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म गुरु के सेट से शुरू हुई थी. वहीं कपल ने 2011 में बेटी आराध्या का स्वागत किया था. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की अब 17 हो चुके हैं. लेकिन इन दिनों कपल को लेकर तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं.