Salman Khan Birthday: सलमान खान 27 दिसंबर 2022 को अपना 57वां (Salman Khan Age) जन्मदिन सेलीब्रेट करने वाले हैं. इस खास मौके की तैयारी उनके करीबियों और फैंस ने अभी से ही शुरू कर दी है. सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर भी #SalmanKhanBirthday बर्थडे के एक दिन पहले से ही ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है और ऐसा हो भी क्यों ना, सलमान खान इंडस्ट्री के मेगा स्टार जो हैं लेकिन ये मेगास्टार इंडस्ट्री के कॉन्ट्रोवर्सी किंग भी हैं. सलमान खान कई बार अपने चौंकने वाले बयानों (Salman Khan Controversial Statement) की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सलमान खान ने 2016 में अपनी फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज के दौरान एक ऐसा स्टेंटमेंट दिया था जिसकी वजह से कई लोग आज भी उनसे नाराज हैं. सलमान ये जताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है लेकिन एक इंटरव्यू में वो बोले कि 'जब मैं उस रिंग से बाहर निकलता था, तब एक रेप पीड़िता जैसी हालत होती थी'. इस बयान पर बवाल इतना बढ़ गया था कि सलमान के पिता सलीम खान ने ट्विटर पोस्ट के जरिए माफी मांगी थी.
Image
Caption
सलमान खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण के दौरान दावा किया था कि वो अभी तक वर्जिन हैं. उन्होंने अपने फेल रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो शादी और सही पार्टनर का इंतजार कर रहे हैं. कई लंबे रिलेशनशिप और गर्लफ्रेंड्स के बावजूद भी सलमान का ये स्टेटमेंट देना लोगों का रास नहीं आया था और सलमान की इस बात पर आज भी मीम्स बनते हैं.
Image
Caption
सलमान खान और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने एक साथ काम किया है लेकिन एक वक्त पर सलमान संजय से इस कदर नाराज थे कि उनकी बुराइयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे लेकिन एक बार उनके एक बयान से कई लोग नाराज हो गए थे. सलमान ने संजय की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रिलीज के दौरान कह डाला था कि 'भंसाली अभी भी शोबिज में सिर्फ अपनी दो फिल्मों की वजह बने हैं वो हैं खामोशी और हम दिल दे चुके सनम'.
Image
Caption
सलमान खान ने ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश' पर चौंकाने वाला बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ली थी. उन्होंने फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कमेंट करते हुए कह डाला था कि 'अरे कोई कुत्ता भी नहीं गया'. इस बयान पर ऐश्वर्या और ऋतिक के फैंस सलमान पर जमकर बरसे थे.
Image
Caption
सलमान खान ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ कई हिट फिल्में दी हैं दोनों ने एक वक्त पर एक-दूसरे को डेट भी किया है लेकिन सलमान ने कटरीना पर कुछ ऐसा कमेंट कर डाला था जिसकी वजह से फैंस नाराज हो गए थे. दरअसल, सलमान, कटरीना की तारीफ कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा- 'वो आपके लिए भारत की सबसे बड़ी स्टार होंगी लेकिन मेरे हिसाब से कटरीना कैफ एक मजदूर हैं. वो खुद पर इतना काम करती हैं और आपको उनसे सीख लेनी चाहिए'.
Short Title
Salman Khan Birthday: वर्जिनिटी से रेप तक, जब शॉकिंग बयानों में बुरे फंसे 'दबंग'