सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी. वो कई हिट फिल्में दे चुके हैं जिसमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, दबंग, बॉडीगार्ड , एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर 3 शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सलमान खान ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी से डेब्यू किया था. 1988 में आई इस फिल्म में फारुख शेख और रेखा लीड रोल में थे. फिर 1989 में उन्हें बतौर एक्टर फिल्म मैंने प्यार किया (1989) मिल गई थी.
Image
Caption
हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने ही उन्हें सलमान खान से प्रेम बनाने के काम किया था. वो सूरज की फिल्म हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में प्रेम नाम से दिखे.
Image
Caption
2023 में टाइगर 3 की सफलता के बाद, सलमान खान ने 2024 में किसी फिल्म में लीड रोल करते नहीं दिखे. हालांकि वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन में उनका कैमियो जरूर देखने को मिला.
Image
Caption
सलमान खान Luxury Lifestyle के शौकीन हैं. उनके पास बाइक और कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. उनके पास ऑडी RS7, लेक्सस LX 470, पोर्शे कैयेन टर्बो, रेंज रोवर वोग, निसान पैट्रोल, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, ऑडी A8 L, BMW X6, टोयोटा लैंड क्रूजर से लेकर ऑडी आर8 कारें हैं. भाईजान के पास सुजुकी इंट्रूडर एम1800आरजेड, सुजुकी हायाबुसा और अन्य सुपरबाइक भी हैं.
Image
Caption
सलमान खान का क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन साल 2012 में लॉन्च किया गया था. ये चैरिटेबल फाउंडेशन में अपना योगदान देता है. सलमान खान ने जिम और फिटनेस इक्विपमेंट ब्रांड में भी इन्वेस्ट किया है. साथ ही पर्सनल केयर ब्रैंड, ट्रेवल कंपनी और शार्ट वीडियो बनाने प्लेटफॉर्म Chingari में इन्वेस्ट किया है.
Image
Caption
सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. साथ ही वो बिग बॉस को होस्ट करने के लिए भी करोड़ों चार्ज करते हैं.
Image
Caption
सलमान खान सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म अगले साल ईद पर यानी साल 2025 में रिलीज होगी. इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म द बुल, दबंग 4, किक 2 और टाइगर वर्सेज पठान में नजर आ सकते हैं.