बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो कि बीच में ही कॉलेज की पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इन एक्टर्स ने अपने करियर के खातिर की कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. हालांकि आज ये एक्टर्स बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शामिल हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
2025 की होली आमिर के लिए काफी खास है. आज 14 मार्च को एक्टर अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि आमिर का जन्म भी होली के दिन हुआ था. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी आमिर होली खेल सकते हैं.
Image
Caption
रणबीर कपूर धूम 4 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म में रणबीर के अलावा दो एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.
Image
Caption
देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मॉडलिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.
Image
Caption
कंगना रनौत वैसे तो डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन जब 12वीं में केमिस्ट्री के एग्जाम में फेल हुईं तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का मन बना लिया. उन्होंने इसके बाद दिल्ली में मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी.
Image
Caption
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से पढ़ाई की. वह बैचलर ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थी लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
Image
Caption
सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा में सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. बाद में उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई छोड़ दी. आज वह इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं.