डीएनए हिंदी: आज भारत देश के वासी अपना 75वें गणतंत्र दिवस(Republic Day 2024) मना रहे हैं. देश के स्कूल कॉलेज में तिरंगा फहराया जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड के भी सितारे देश भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
Slide Photos
Image
Caption
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने इस वीडियो में देश के जवानों की परेड करते हुए झलक साझा की है और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं! ये वीडियो बॉम्बे सैपर्स की रिहर्सल का व्हाट्सएप फॉरवर्ड से आया है. इस यूनिट का नेतृत्व महिला ऑफिसर रूची यादव कर रहीं है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक आम भारतीय नागरिक की आवाज़ रिकॉर्ड हुई है. उस आवाज़ में कितना गर्व है. ये है आज के भारत की गौरवता. जय हिन्द. भारत माता की जय.
अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं. दोनों ही कलाकार देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं और हाथों में तिरंगा लेकर समुद्र के किनारे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा-'न्यू कॉन्फिडेंस, न्यू विजन. हमारा टाइम आ गया है. हैप्पी रिपब्लिक डे.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फैंस को बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.
Image
Caption
शूबाइट एक इमोशनल ड्रामा फिल्म होने वाली थी, जो कि शूजीत सरकार ने डायरेक्ट की थी. लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. क्योंकि शूबाइट कुछ कानूनी पचड़ों में फंस गई, जिसके बाद इसकी रिलीज रोक दी गई.
Image
Caption
सोनू सूद ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने देश के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया है.
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी गणतंत्र दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा- हमारे लोकतंत्र और भारतीय संविधान की महिमा को सलाम. 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
Saluting our democracy and the glory of the Indian Constitution. Happy 75th Republic Day! 🇮🇳