एक्ट्रेस को आज उनकी तमाम हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रकुल कभी फिल्में करना ही नहीं चाहती थीं?
खूबसूरत एक्ट्रेस आज 32 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
Slide Photos
Image
Caption
रकुल प्रीत सिंह ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म Anitha के से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले 10 साल की उम्र में ही रकुल ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने कई ब्यूटी पेन्जेंट जीते और मॉडलिंग भी जारी रखी. हालांकि, फिल्मों में आने का उनका कोई इरादा नहीं था.
Image
Caption
सोच से परे एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म केवल पॉकेट मनी के लिए की थी लेकिन पहली ही फिल्म के लिए उन्हें क्रिटिकली अक्लेम अवॉर्ड मिल गया. एक इंटरव्यू में बात करते हुए रकुल ने कहा था कि इससे पहले उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कोई अंदाजा नहीं था, ना ही वो जानती थीं कि इंडस्ट्री इतनी बड़ी है.
Image
Caption
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, 'जब मेरी पहली फिल्म चली तो मैंने काफी समय तक यहां काम किया.' इसके बाद साल 2014 में उन्होंने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.
Image
Caption
यारियां के बाद एक्ट्रेस 'अय्यारी' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं. बॉलीवुड में रकुल की पहली हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' रही. फिल्म में उम्र में काफी बडे़ एक्टर अजय देवगन के साथ भी एक्ट्रेस की जोड़ी को पसंद किया गया और इसके बाद रकुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Image
Caption
इन सब से अलग एक्ट्रेस के नाम के पीछे भी एक काफी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, रकुल के पेरेंट्स चाहते थे कि वे बेटी का नाम अपने नाम को मिलाकर रखें. पापा का नाम राजेंदर और मां कुलविंदर है तो दोनों को मिलकर उनका नाम रकुल रखा गया.
Image
Caption
रकुल ने बहुत की कम उम्र में सफलता की सीढ़ी चढ़ी और आज उनके पास नेम-फेम और पैसा सबकुछ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2022 तक रकुल प्रीत की अनुमानित कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 45 करोड़ रुपये है.
Image
Caption
इसके अलावा बात अगर फीस की करें तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, साथ ही लगभग 50 लाख रुपये प्रति महीने विज्ञापन से कमाती हैं.
Image
Caption
पिछले कुछ समय से रकुल प्रीत मशहूर प्रोडूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी आती है.
Short Title
Rakul Preet: बस पॉकेट मनी के लिए की थी पहली फिल्म, आज हैं इतने करोड़ की मालकिन