आज हम मुंबई के उस बंगले के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि एक वक्त पर भूत बंगला के नाम से फेमस था. जर्नलिस्ट पीटर जॉन के मुताबिक इस खराब पड़े घर को कोई सस्ते दामों में भी खरीदने को तैयार नहीं था. लेकिन जब इस बारे में एक्टर राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) को पता चला तो उन्होंने इसे खरीदने के बारे में सोचा, भले ही उनके पास पैसे नहीं थे.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बंगले की जिसे शुरुआत में एक्टर राजेंद्र कुमार ने खरीदा था, जो कि भूत बंगला के नाम से फेमस था. हालांकि इस बंगले को बाद में एक्टर राजेश खन्ना ने खरीदा था.
सीमा सोनिक अलीमचंद की किताब जुबली कुमार द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ ए सुपरस्टार के अनुसार घर को 65 हजार रुपये में बेचा गया था, लेकिन राजेंद्र कुमार सिर्फ दस हजार रुपये ही दे पाए. उन्होंने कहा, मैंने तुरंत दस हजार का चेक साइन किया और ब्रोकर को भेज दिया. अब मुझे 55 हजार और देने थे, जो मेरे अकाउंट में नहीं थे. इसलिए मैं मिस्टर बीआर चोपड़ा के पास गया, जिन्होंने कुछ दिन पहले मुझे दो फिल्में ऑफर की थी, धूल का फूल और कानून. मैंने दोनों फिल्में स्वीकार कर ली थीं, लेकिन हम दोनों फिल्मों के लिए भुगतान पर अभी तक सहमत नहीं हुए थे.
Image
Caption
इसके बाद राजेंद्र ने बीआर चोपड़ा से कहा कि वे दोनों फिल्में करेंगे, लेकिन उन्हें पहले इसके लिए पैमेंट करनी होगी. वे एक समझौते पर पहुंचे. किताब के मुताबिक उन्होंने कहा, '' दोनों फिल्मों के लिए वे जो एक साथ फीस देना चाहते हैं वो मुझे मंजूर नहीं थी. इसलिए चोपड़ा के प्रोडक्शन कंट्रोलर सीवीके शास्त्री और मैं अभी भी इस पर बहस कर रहे थे, जब यह खूबसूरत बंगला सामने आया. मैंने चोपड़ा साहब से कहा, '' शास्त्री जी और मैं मेरी फीस को लेकर हम एक मुश्किल स्थिति पर पहुंचे. क्या हम अमाउंट तय कर सकते हैं. चोपड़ा साहब ने पूछा, '' शास्त्री ने आपको कितना अमाउंट पेश किया है, मैंने कहा उन्होंने दोनों फिल्मों के लिए 1,50, 00 रुपये और मैं दो लाख रुपये मांग रहा, क्योंकि मैं अन्य निर्माताओं से प्रति फिल्म एक लाख से ज्यादा फीस ले रहा हूं. इसपर उन्होंने कहा, '' ठीक है मैं आपको दोनों फिल्मों के लिए 1,75,00 रुपये दूंगा. मैं तुरंत सहमत हो गया, लेकिन शर्त रखी कि वह मुझे 50 हजार भुगतान करें और इसके बाद उन्होंने मुझे तुरंत पैसे दे दिए. मैंने कार्टर रोड पर बंगले के मालिक को 55 हजार रुपये दे दिए.
Image
Caption
इसके बाद इस भूतिया बंगले की बात करें तो राजेंद्र कुमार जिस ब्रोकर से मिले थे उसने भूत वाली अफवाहों को खारिज कर दिया था. अली पीटर जॉन के मुताबिक राजेंद्र कुमार ने एक्टर मनोज कुमार से सलाह ली और उन्हें इन अफवाहों के बारे में बताया. मनोज कुमार ने राजेंद्र को इन अफवाहों पर ध्यान न देने और जरूरत लगे तो पूजा करवाने की सलाह दी. राजेंद्र ने इस बंगले को खरीदा और इसे अपनी नवजात बेटी डिंपल के नाम पर रखा. उनका करियर आगे बढ़ा और उसके बाद वह जुबली कुमार के नाम से पहचाने जाने लगे. वे एक और बंगला खरीदने में सक्षम हुआ, जिसका नाम भी उन्होंने डिंपल रखा.
Image
Caption
इस बीच राजेश खन्ना ने जब सुना कि राजेंद्र कुमार अपना कार्टर रोड वाला बंगला बेचना चाहते हैं, तो उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया. इसके बाद पीटर जॉन के मुताबिक राजेश ने यह बंगला 3.5 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन डिंपल नाम रखने की अनुमति नहीं थी. इसलिए बाद में उन्होंने इसका नाम आशीर्वाद रखा. इसके बाद राजेश की किस्मत बदल गई. वह हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए और लाखों की संख्या में उनके फैंस भी बने.
Image
Caption
हालांकि इंडस्ट्री में अमिताभ की एंट्री होने के बाद राजेश खन्ना का करियर डूब गया. पीटर जॉन के अनुसार आखिरकार यह भूतिया घर उन्हें डराने लगा और वे ज्यादा समय लिंकिंग रोड पर अपने दफ्तर में बिताने लगे. घर जाकर एक कोने में एक छोटे से बेडरूम में सोते थे. राजेश खन्ना की मौत साल 2012 में हुई थी. उनकी मौत के बाद उनका बंगला आशीर्वाद को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के संस्थापक और अक्ष्यक्ष शशि किरण शेट्टी को 90 करोड़ में बेच दिया. जहां पर अब एक ऊंची बिल्डिंग खड़ी है.