एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार है. वह हमेशा ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं.इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि काफी चर्चा में है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बचपन और बड़े होने की स्थिति के बारे में बातें शेयर की हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक उनकी बचपन की फोटो है, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने बॉय कट हेयर स्टाइल किया हुआ है. इसके अलावा दूसरी फोटो में यंग प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान गोल्डन टैंक टॉप पहना हुआ है और बालों को खुला रखा है. एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, '' वॉर्निंग, मेरे 9 साल के बच्चे को ट्रोल न करें. यह सोचना कितना बेतुका है कि एक लड़की के लिए प्यूबर्टी और ग्रूमिंग क्या कर सकता है. बाईं ओर मैं अपने अजीव प्री चीन एरा में बॉय कट के साथ हूं. हेयरस्टाइल ताकि यह स्कूल में हैवी न हो. (थैंक्यू मां मधु चोपड़ा) मैं कटोरी कट से इस ओर आ गई. इसलिए यह एक जीत थी और दाईं ओर मैं 17 साल की हूं, साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और बाल, मेकअप और अलमारी की महिमा का मजा लिया. दोनों फोटो एक दशक से भी कम समय के अंतर में ली गई थीं.
Image
Caption
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 600-850 करोड़ रुपये है. वो जल्द ही राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं.
Image
Caption
देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा जोनास ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मॉडलिंग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.