ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) अक्सर ही लाइम लाइट में बनी रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस को जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में देखा गया था. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आई थीं. वहीं इन दिनों बैंड जोनस ब्रदर्स नॉर्थ अमेरिका के दौरे पर हैं और हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस(Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी(Malti Marie) न्यूयॉर्क में उनके साथ है. वहीं, मंगलवार को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैमिली के साथ शेयर की हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्रियंका ने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक में प्रियंका ने क्लोज अप तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनकी बेली बटन पियरसिंग का लुक नजर आ रहा है. इस दौरान वह काफी हॉट लग रही हैं. उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट और जैकेट पहनी है. वहीं निक जोनस ने हार्ट वाली आंखों की इमोजी कमेंट की है.
Image
Caption
उसके बाद की तस्वीर में एक्ट्रेस निक जोनस के साथ व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही निक ने लाइट ग्रीन स्वेटर के साथ जैकेट और पैंट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं.एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अगस्त का जादू.
Image
Caption
उसके बाद की तस्वीर में एक्ट्रेस की बेटी मालती मैरी अपने डॉल के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान मालती और उसकी डॉल ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं. इसके अलावा अगली तस्वीर में मालती खिड़की से बाहर देखते हुए नजर आ रही है. इस दौरान मालती ने डेनिम ब्लू जैकेट पहनी है, जिसपर एम लिखा हुआ है.
Image
Caption
वहीं अगली फोटो में प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है और खिड़की के बाहर झांकते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह उसके साथ खेलते हुए दिख रही हैं.
Image
Caption
इसके साथ ही न्यूयॉर्क के फेमस सेंट्रल पार्क की तस्वीर भी प्रियंका ने शेयर की है. जिसमें निक अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं और दूसरी ओर प्रियंका माल्ती के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं.
Image
Caption
वहीं, इससे एक तस्वीर में निक प्रियंका और उनकी बेटी मालती सड़क पर चलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कपल ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ा हुआ है. यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. वहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस ने जोनस ब्रदर्स को कॉन्सर्ट को लेकर बधाई दी थी.