Pooja Bhatt Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वो अलग-अलग कारणों से खबरों में बनी रही हैं. यही नहीं उनकी लाइफ विवादों (Pooja Bhatt Controversies) से घिरी रही. आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर आइए एक नजर डालते हैं इंडस्ट्री में उनके दिलचस्प सफर पर.
Slide Photos
Image
Caption
पूजा का जन्म 24 फरवरी 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वो मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं. पूजा की मां लॉरेन महेश भट्ट की पहली पत्नी थीं. महेश भट्ट से उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. आलिया भट्ट उनकी सौतेली बहन हैं.
Image
Caption
पूजा भट्ट ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 1989 में फिल्म डैडी से की, जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. पूजा उस वक्त महज 17 साल की थीं. इसके बाद उन्होंने दिल है कि मानता नहीं, सड़क और जख्म जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स के साथ काम किया है, जिनमें संजय दत्त, आमिर खान और शाहरुख खान शामिल हैं. इसके बाद पूजा ने 1996 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'पूजा भट्ट प्रोडक्शंस' लॉन्च किया. एक निर्देशक के रूप में उन्होंने हॉलिडे, धोखा, कजरारे, जिस्म 2 और पाप जैसी कई फिल्में बनाई.
Image
Caption
पूजा ने साल 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी. दोनों ने 11 साल बाद तलाक ले लिया था. पूजा के पति चैनल V के वीजे उधम सिंह के नाम से मशहूर हैं.
Image
Caption
तलाक के बाद पूजा भट्ट ने फिल्म 'जिस्म' प्रड्यूस की. इसके दौरान उनकी जिंदगी में एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) की एंट्री हुई. दोनों की रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल सका. दोनों लिव-इन में रहे पर शराब के नशे में दोनों में मारपीट हुआ करती थी. बताया जाता है कि एक बार रणवीर शौरी ने शराब के नशे में पूजा की इतनी पिटाई की थी कि उनके खून तक निकल आया था. इसके बाद पूजा ने रणवीर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था. हालांकि एक्टर का भी कहना था कि पूजा उनके साथ मारपीट करती हैं.
Image
Caption
महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक फिल्म मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था जिसमें उन्होंने पूजा को किस किया था. इस फोटो के पब्लिश होते ही बाप बेटी विवादो में घिर गए थे. फोटोशूट को लेकर मीडिया में इतना विवाद हुआ कि महेश को इसे खत्म करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. हालांकि विवाद यहीं नहीं थमा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेश भट्ट ने अपना दिल खोला और कहा, 'अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.' इसपर भी काफी बवाल हुआ था.