बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा(Raghav Chadha) की शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कपल की 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी होने वाली है. कपल उदयपुर के शाही लीला पैलेस में शादी करने जा रहे हैं और शुक्रवार की शाम को परी-राघव उदयपुर पहुंच चुके हैं. इस बीच शादी के लिए उनके मेहमान भी उदयपुर पहुंच रहे हैं. हालांकि क्या आप जानते हैं कि इससे पहले बॉलीवुड के कई सितारें और जाने माने नाम राजस्थान में शादी रचा चुके हैं. चलिए आइये जानते हैं. इसके बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को पांच साल हो चुके हैं. वहीं निक और प्रियंका ने साल 2018 में राजस्थान के उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की थी. कपल ने हिंदू रीति रिवाज के साथ-साथ क्रिश्चियन रीति रिवाज के मुताबिक शादी की थी. कपल के अब एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी है.
Image
Caption
कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल संग राजस्थान में शादी की थी. कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. इस दौरान दोनों की शादी में उनके परिवार के लोग और दोस्त मौजूद थे. दोनों की शादी में 4 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. कपल की शादी में सिर्फ 120 मेहमान शामिल हुए थे.
Image
Caption
साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल, उन्होंने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्विच के साथ राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी को पांच साल बीत चुके हैं और कपल के एक बेटी है.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ अपना रिलेशनशिप खत्म होने के बाद अनिल थड़ानी संग अपनी नई जिंदगी शुरू की थी. एक्ट्रेस ने भी अनिल संग 19 साल पहले यानी की 2004 में राजस्थान में शादी की थी.
Image
Caption
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल में ग्रैंड वेडिंग की थी. उनके इस शाही शादी का खर्च करीब 6 करोड़ बताया जाता है.
Image
Caption
वहीं, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी भी राजस्थान में हुई थी. कपल ने शादी से पहले के सभी फंक्शन धूमधाम से परिवार और विदेशी मेहमानों संग उदयपुर में सेलिब्रेट किए थे.
Image
Caption
इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी भी राजस्थान में हुई थी. कपल ने राजस्थान के खिमसर फोर्ट और पैलेस में शादी रचाई थी. इस दौरान कई नेताओं ने शिरकत की थी.