'पंचायत 2' (Panchayat 2) में दर्शकों को जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) यानी अभिषेक के लव इंट्रेस्ट 'रिंकी' (Rinki) से मिलवा दिया गया है और उसकी पहली झलक ने ही फैंस को दीवाना बना दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
'पंचायत' के पहले सीजन में अभिषेक अकेलेपन से जूझ रहा था लेकिन 'पंचायत 2' में उसे साथी मिलने वाली है. ये साथी कोई और नहीं बल्कि प्रधान जी की बेटी रिंकी है.
Image
Caption
अभिषेक और रिंकी की मुलाकात पानी की टंकी के ऊपर दिलचस्प अंदाज में होने वाली है. इस मुलाकात की जरा की झलक पहले सीजन में दिखी थी.
Image
Caption
वहीं, अब जब 'पंचायत 2' रिलीज हो गया है तो फैंस ने रिंकी को देख लिया है. वहीं, कई लोग रिंकी को देखते ही दीवाने हो गए हैं.
Image
Caption
रिंकी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर इस कदर छा गई है कि कई लोगों ने उसे 'नेशनल क्रश' घोषित कर दिया है.
Image
Caption
रिंकी बेहद खूबसूरत है और 'पंचायत 2' में गांव की छोरी के रोल में वो दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
Image
Caption
रिंकी का किरदार निभाने वाली ये लड़की एक्ट्रेस सानविका हैं. जो कई मशहूर प्रोजेक्टस का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
Image
Caption
सानविका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखा जाती हैं.
Image
Caption
सानविका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और कई खूबसूरत फोटोशूट भी करवाती नजर आ चुकी हैं.
Image
Caption
वहीं, 'पंचायत 2' के बाद तो सानविका लोगों को दिलों पर ऐसी छाई हैं कि उन्हें लोग कई और प्रोजेक्ट्स में देखने की डिमांड करने लगे.
Image
Caption
बता दें कि पंचायत का दूसरे सीजन 20 मई को रिलीज होना था लेकिन फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने इसे 18 मई को ही रिलीज कर दिया है.
Short Title
Panchayat 2: 'नेशनल क्रश' बन गई प्रधान की खूबसूरत बेटी रिंकी