बॉलीवुड में स्टाइल (Style) और एक्सक्यूज मी (Excuse Me) जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने खुद से 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा(Milena Aleksandra) से शादी कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं साहिल की दूसरी पत्नी, जो इस दौरान काफी खबरों में बनी हुई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साहिल खान और मिलेना ने 9 फरवरी 2025 को शादी की, लेकिन वैलेंटाइन के मौके पर कपल ने इसका ऐलान किया. कपल ने शादी के बाद बुर्ज खलीफा में शादी का रिसेप्शन रखा. शादी के बाद साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग तस्वीरें भी शेयर की. जिसमें साहिल और मिलेना बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
शादी के लिए मिलेना ने व्हाइट गाउन पहना था. इसके अलावा उनके सिर पर क्राउन सजा हुआ है. इस दौरान मिलेना काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Image
Caption
वहीं, साहिल को लेकर बात करें, तो उन्होंने ऑल ब्लैक सूट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी और बो-टाई लगाई हुई थी. इस दौरान साहिल भी बेहद हैंडसम लग रहे थे. शादी की फोटोज शेयर करते हुए साहिल ने कैप्शन में लिखा, '' अभी-अभी मेरे बेबी के साथ शादी की.
Image
Caption
साहिल की दूसरी पत्नी को लेकर बात करें, तो मिलेना एलेक्जेंड्रा साहिल से 26 साल छोटी हैं. वह बेलारूस(यूरोप) की रहने वाली हैं. साहिल ने एक इंटरव्यू में मिलेना के बारे में खुलासा किया था कि, '' वह काफी छोटी हैं. हमारी उम्र में बहुत अंतर है. वह दूसरी 21 साल की लड़कियों की तुलना में काफी मैच्योर हैं और स्वभाव से शांत हैं. इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि पिछले साल ही मिलेना की पढ़ाई पूरी हुई है. कपल ने रूस में सगाई की थी.
Image
Caption
बता दें कि साहिल खान ने 2004 में एक्ट्रेस निगार खान से पहले शादी की थी, लेकिन एक साल बात ही दोनों का तलाक हो गया था.