कई सुपर मॉडल ने एक्ट्रेस बनने के लिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इसमें से कई सुपरमॉडल हैं, जो बॉलीवुड में सफल भी रही हैं. हालांकि कुछ एक्ट्रेस बनने के बाद खास सफलता हासिल नहीं कर पाई. वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कि बेहतरीन सुपर मॉडल हुआ करती थी और उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने अपना हाथ आजमाया, लेकिन सफल नहीं रही. हालांकि इस एक्ट्रेस की शादी बहुत कम वक्त तक चली.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम जिस मॉडल और एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वह हैं युक्ता मुखी. वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन उसके बाद उनका बॉलीवुड करियर सफल नहीं रहा है. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव आए हैं.
Image
Caption
युक्ता मुखी का जन्म 7 अक्टूबर 1977 को बैंगलोर में एक सिंधी परिवार में हुआ था और महज 7 साल की उम्र तक वह दुबई में रहीं. उसके बाद वह अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई वापस आ गई. भारत वापस आने के बाद युक्ता की मां ने ग्रूमिंग सैलून की शुरुआत की और उनके पिता इंद्रलाल मुखी ने कपड़ों का ब्रांड शुरू किया. युक्ता ने जूलॉजी में पढ़ाई की है और एपटेक से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है. इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक भी सीखा.
Image
Caption
1999 में युक्ता ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और उन्होंने एनी थॉमस को हराकर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद युक्ता मिस वर्ल्ड के लिए गईं और उन्होंने लंदन के ओलंपिया में मिस वर्ल्ड कंपटीशन का 49वां एडिशन अपने नाम किया.
Image
Caption
खिताब जीतने के बाद युक्ता ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने 2002 में प्यासा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ए.मुथु की निर्देशित इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और जुल्फी सैयद जैसे एक्टर्स अहम रोल में नजर आए थे. लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
Image
Caption
आपको बता दें कि युक्ता बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी लंबाई 5'9 है. बॉलीवुड में कड़ी मेहनत के बाद एक्टिंग छोड़ दी, क्योंकि उन्हें सफलता नहीं मिली. वहीं अब वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं.
Image
Caption
पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो उन्होंने साल 2008 में युक्ता ने प्रिंस तुली से शादी की. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया.