बॉलीवुड इंडस्ट्री में 80 से 90 के दशक तक कई एक्टर्स का बोल बाला रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, जीतेंद्र और राजेश खन्ना तक, इन एक्टर्स ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. इन एक्टर्स ने जहां हिट फिल्में दी, वहीं कई फ्लॉप फिल्में भी इनकी झोली में आईं. इस बीच हम एक ऐसे दिग्गज एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 150 फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी यह एक्टर सुपरस्टार कहलाता है और आज यह 400 करोड़ की संपत्ति का मालिक है.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 80 से 90 के दशक तक कई एक्टर्स का बोल बाला रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, जीतेंद्र और राजेश खन्ना तक, इन एक्टर्स ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. इन एक्टर्स ने जहां हिट फिल्में दी, वहीं कई फ्लॉप फिल्में भी इनकी झोली में आईं. इस बीच हम एक ऐसे दिग्गज एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 150 फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी यह एक्टर सुपरस्टार कहलाता है और आज यह 400 करोड़ की संपत्ति का मालिक है.
Image
Caption
वहीं, सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड्स होने के बाद भी वे सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं. उनके आज भी दुनिया भर में लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है और आज भी वह सुपरस्टार कहलाते हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मिथुन ने अपनी फिल्मोग्राफी और 1990 के दशक में लगातार सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने के रिकॉर्ड के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, '' मैंने लगभग 370 फिल्में की हैं, जिनमें से मैंने आज तक लगभग 200 फिल्में नहीं देखी हैं. उनमें से 150 फिल्मों को गोल्डन और डायमंड जुबली मिला है और कई फिल्में दो साल तक स्क्रीन पर रही हैं, लेकिन उन 200 फिल्मों में से भी मैंने पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से काम किया है.
Image
Caption
बता दें कि मिथुन के लिए यह सफर आसान नहीं था. वहीं उनकी पहली फिल्म मृगया थी, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म डिस्को डांसर से इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ की फिल्म दिलाई. इसके बाद वह कई अन्य फिल्मों में नजर आए. वह अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं.
Image
Caption
एक्टर की संपत्ति को लेकर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये है. उनके पास पूरे भारत में आलीशान प्रॉपर्टी हैं. इसके अलावा उनके पास बेहतरीन कार कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज बेंज 1975, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर भी शामिल है.