मल्लिका शेरावत सालों बाद रजत कपूर की फिल्म Rk/Rkay से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं लेकिन उनकी फिल्म की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है. मल्लिका ने बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिलने के लिए भी इंडस्ट्री कल्चर को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बोल्ड और किसिंग सीन की वजह से ज्यादा चर्चा मिली और उनके एक्टिंग स्किल पर कभी बात नहीं की गई. मल्लिका ने दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज गहराइयां पर सवाल उठाते हुए कहा कि दीपिका ने फिल्म में जो आज किया है वह 15 साल पहले मर्डर में कर चुकी हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मर्डर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरी बोल्ड इमेज और किसिंग को निशाना बनाया और मुझ पर फब्तियां कसीं. उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कभी उनके काम और एक्टिंग स्किल पर चर्चा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स में भी काम किया था लेकिन हमेशा मेरी सेक्सी इमेज पर ही सवाल किए गए थे.
Image
Caption
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 15 साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कुछ बदला है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री भी बदली है और समाज भी बदला है. उन्होंने एक्ट्रेस को मिलने वाले रोल में आए बदलावों पर भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अच्छा है कि अब महिलाओं को ध्यान में रखकर रोल लिखे जा रहे हैं.
Image
Caption
मल्लिका ने दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज गहराइयां पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि गहराइयां में दीपिका पादुकोण ने जो कुछ किया है वह 15 साल पहले मर्डर में कर चुकी हैं. मर्डर एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मेरे रोल की बहुत आलोचना की गई थी, मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए थे. आज दीपिका ने भी वो सब सीन किए हैं लेकिन अच्छा है कि अब पहले की तरह हो-हल्ला नहीं मचाया गया है.
Image
Caption
मल्लिका ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में कहा कि इंडस्ट्री में कभी उन्हें सम्मान नहीं मिला था और लोग उन्हें घटिया और गिरी हुई तक कहते थे. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ कैंपेन तक चलाया था और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़िता किया था.
Image
Caption
मल्लिका भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अपनी लाइफ और वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती रहती है. मल्लिका ज्यादातर वक्त अमेरिका में ही रहती हैं.
Image
Caption
मल्लिका शेरावत की फिल्मों को लोग भले याद न रखते हों लेकिन उनके फैंस आज भी हैं. मल्लिका अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय भी रखती हैं. उन्होंने भारत में महिलाओं की स्थिति और उनके साथ होने वाले अपराधों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था.