पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने 1 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सलीम करीम (Mahira Khan married Salim Kareem) से शादी कर ली. एक्ट्रेस ने अपने निकाह की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. दुल्हन बनीं माहिरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अब शादी के चार दिन बाद प्री वेडिंग (Mahira Khan pre wedding photos) फोटो भी पोस्ट की हैं. साथ ही बेहद खास नोट भी लिखा है.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में दूसरी बार शादी की. उन्होंने अपनी शादी की कई फोटोज शेयर की. अब एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत प्री वेडिंग फोटोज को भी शेयर कर दिया है.
Image
Caption
इस फोटो में माहिरा खान येलो कलर के सलवार सूट में नजर आईं जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. हाथों में हरी चूड़ियों से महिरा के लुक में चार चांद लग गए हैं.
Image
Caption
माहिरा खान ने फोटोज के साथ एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी मां की इच्छा थी कि उनकी शादी के दिन की शुरुआत दुआ के साथ हो और ये बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा वो चाहती थीं.
Image
Caption
उन्होंने अपने नोट में लिखा 'मेरी मां की एक इच्छा थी कि शादी की शुरुआत दुआ से की जाए. मेरी खूबसूरत अमा, जो व्हील चेयर पर हैं - किसी को लगेगा कि वो बहुत कुछ नहीं कर सकती - लेकिन वास्तव में, वह सब कुछ और कुछ भी कर सकती हैं. वो बैठ गईं और नीचे की सजावट, मेज, फर्नीचर के चारों ओर घूमने का प्रबंधन किया.'
Image
Caption
उन्होंने आगे लिखा 'बाद में उस दिन, मेरी बचपन की गर्लफ्रेंड्स ने मेरे लिए एक मायुन रखा, दोस्तों के लिए अलहम्दुलिल्लाह, जिन्हें मैं अपनी बहनें कह सकती हूं. मैंने मोतिया की एक कली ली और नीचे जाने से पहले अपनी बाली में डाल दी. अपनी नानी और दादी के लिए.'
Image
Caption
माहिरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी कर ली. एक्ट्रेस ने पहले अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया फिर कई सारी फोटोज भी पोस्ट कीं. सलीम एक बिजनेसमैन हैं.