इस बार अगस्त में रिलीज होने वाली ओटीटी सीरीज की बात करें तो शेफाली शाह (Shefali Shah) की दो वेब सीरीज - दिल्ली क्राइम 2 (Delhi ) और डार्लिंग में नजर आएंगे दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. आइए एक नजर डालते हैं इस महीने आने वाली ओटीटी रिलीज पर...
Slide Photos
Image
Caption
सीमा टपरिया यानी सीमा आंटी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर सिंगल लोगों के लिए सही मैच खोजने का बीड़ा उठाती हुई नजर आएंगी. इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 का प्रीमियर बुधवार 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा. नए सीजन की जुड़ी तस्वीरें सीमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था.
Image
Caption
दिल्ली क्राइम इस साल रिलीज हो सकती है. पहले दो सीजन की तरह ही इस बार डीसीपी वर्तिका यानी शेफाली शाह दिल्ली क्राइम-3 में अपराध की गुत्थियां सुलझाती दिखेंगी.
Image
Caption
आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर यह फिल्म मुंबई में एक रूढ़िवादी लोअर मिडिल क्लास फैमिली और उसके पड़ोस में होने वाली घटनाओं के आरी किनारी घूमती है. जहां एक मां-बेटी की जोड़ी को फिल्म के सेंटर में रखा गया है. निर्माताओं को दावा है कि ये फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी. फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Image
Caption
यह रोमांचक थ्रिलर सीरीज एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसकी याददाश्त चली गई है। सीरीज के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल रहा है, जो इस बात का सबूत देती है कि सीरीज में शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को स्ट्रीम किया जा सकता है.
Image
Caption
मलयालम भाषा में रिलीज की जाने वाली मच अवेटेड फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं. फिल्म में किसानों की तना-तनी की कहानी है जिनका एक पुलिस अधिकारियों से झगड़ा हो जाता है. फिल्म 4 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
Short Title
इस महीने OTT पर ये सीरीज और फिल्में करेंगी आपको एंटरटेन