विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आए हैं. इस मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई (Yesubai Bhonsale) के रोल में नजर आई हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन थी आखिर महारानी येसुबाई भोंसले.
Slide Photos
Image
Caption
मराठा सरदार पिलाजीराव शिर्के की बेटी राजौ शिर्के के रूप में जन्मी महारानी येसुबाई भोंसले छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी थीं और एक राजनीतिक नेता भी थीं, जिन्होंने सबसे मुश्किल वक्त के दौरान मराठा साम्राज्य की रक्षा की थी. 1689 में मुगल सम्राट औरंगजेब ने उनके पति संभाजी की हत्या कर दी और उसके बाद येसुबाई ने शानदार कूटनीति और साहस का प्रदर्शन किया था.
Image
Caption
1680 से 1730 के बीच के दौरान येसुबाई भोंसले ने मराठा साम्राज्य के एक पिलर की तरह काम किया था. औरंगजेब की कैद में 27 सालों तक रहने के बाद भी वह ताकत और साहस का प्रतीक बनी रहीं और सुनिश्चित किया कि मराठा साम्राज्य कभी भी कमजोर न पड़े. 1719 में येसुबाई को रिहा कर दिया गया और वह 4 जुलाई को सतारा लौट आईं, जिसे बहादुर के दिनों के तौर पर मनाया जाता है.
Image
Caption
1730 के करीब वाराणसी की संधि समेत येसुबाई की शानदार कूटनीति ने मराठा साम्राज्य की एकता को बनाए रखने में मदद की.
Image
Caption
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में रश्मिका छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसूबाई भोसले के रोल में नजर आई हैं. फिल्म में वह एक मराठी क्वीन बनी हैं, जिसमें वह बेहद कमाल लग रही हैं. उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया है.
Image
Caption
छावा ओपनिंग डे से लगातार बड़ी-बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. इसने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट मे वॉर, डंकी, टाइगर 3, अंधाधुन और चेन्नई एक्सप्रेस का नाम शामिल है.