डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) आज रिलीज हो गई है. फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं. किसी को ये फिल्म काफी पसंद आई तो किसी को फिल्म फीकी लगी. स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में जयेशभाई यानी रणवीर की पत्नी मुद्रा पटेल का किरदार तेलुगु मूवी अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) निभा रही हैं. रील लाइफ में बेहद सीधी-सादी महिला के किरदार में नजर आ रहीं शालिनी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जयेशभाई जोरदार फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की केमिस्ट्री देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. लोगों को शालिनी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है.
Image
Caption
शालिनी पांडे (Shalini Pandey) के करियर की शुरुआत 5 साल पहले 2017 में हुई थी. उन्होंने साउथ फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका डॉक्टर प्रीति शेट्टी का किरदार निभाया था.
Image
Caption
शालिनी पांडे ने वेब सीरिज 'बमफाड़' में भी काम किया है. उन्होंने महानती, मेरी निम्मो, 118, 100% कधल, गोरिल्ला, निशब्दम, इद्दारी लोकम ओकाते और साइलेंस जैसी फिल्मों में काम किया है. जयेशभाई जोरदार के बाद शालिनी जल्द ही फिल्म महराजा में नजर आएंगी.
Image
Caption
जबलपुर में 23 सितंबर 1993 को पैदा हुई शालिनी ने जबलपुर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. बाद में कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रानिक्स से बी-टेक की डिग्री प्राप्त की थी. उनकी मां एक प्रशिक्षित कर्नाटक गायिका हैं. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वो एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गईं और फिर कई नाटकों में अभिनय किया.
Image
Caption
शालिनी ने बताया था कि उनके पिता उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे और चाहते थे कि वो एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करें. एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि वो लंबे वक्त से अपने पिता को मनाने में जुटी थी, लेकिन उनके पिता अपनी बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दे रहे थे.ऐसे में जब शालिनी पांडे अपने पिता को मना- मना कर थक गई तब उन्होंने घर से भागने का फैसला किया. अब उनके माता- पिता ने उन्हें माफ कर दिया है, और वो अब उनपर प्राउड फील करते हैं.
Image
Caption
शालिनी सोनी टीवी सीरीज जैसे ‘मन में है विश्वास’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आ चुकी हैं.
Image
Caption
शालिनी का सपना महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ परफॉर्म करना है. वो कहती हैं कि रोल भले ही सिर्फ पांच मिनट के लिए ही क्यों न हो.
Image
Caption
फिल्म जयेशभाई जोरदार में शालिनी काफी सिंपल नजर आ रही हैं पर असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ फोटो साझा करती रहती हैं.
Image
Caption
शालिनी को साल 2017 में जी गोल्डन अवार्ड्स में अर्जुन रेड्डी के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वो माधुरी दिक्षित, श्रीदावी, काजोल, कंगना रनौत और वहीदा रहमान की फैन हैं.
Image
Caption
शालिनी पांडे कहती हैं कि उन्हें हमेशा से अपनी फीजिक पर भरोसा रहा है और उन्होंने कभी बॉडी शेमिंग (Body Shaming) जैसी बातों पर ध्यान नहीं दिया. उनके करियर की सबसे मशहूर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के दौरान भी अपने वजन को लेकर काफी कुछ सुना था लेकिन, शालिनी कहती हैं कि मैंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया कि लोग मेरी बॉडी के बारे में क्या कह रहे हैं. मैं हमेशा से फिजिकल फिटनेस के जिस भी स्टेज में रही हूं उसे स्वीकार किया है और किसी खास तरीके की फिजिक या फिगर के लिए खुद को तकलीफ नहीं दी.