बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ एक विवादित एड शूट किया है जिसमें आमिर घर जमाई बनते दिख रहे हैं. इस एड पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरो लग रहा है. वहीं, कियारा इस एड से पहले कई विवादों की वजह से खबरों में रह चुकी हैं. इन विवादों में उनके टॉपलेस फोटोशूट (Topless Photo Shoot) से लेकर ऑर्गेज्म सीन (Orgasm Scene) तक कई चौंकाने वाले वाकये रह चुके हैं. कियारा को थप्पड़ खाना भी महंगा पड़ा था. कियारा, अपनी फिल्मों के साथ-साथ ना चाहते हुए भी विवादों के जरिए भी सुर्खियों में रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
ओटीटी सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में कियारा आडवाणी का एक धमाकेदार बोल्ड सीन जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. ये पहली बार था, जब एक्ट्रेस ने पर्दे पर ऑर्गेज्म सीन दिया था. इसी सीन में कियारा की बोल्डनेस को तारीफें तो मिलीं लेकिन उन्होंने मीम्स और ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. कई दिनों तक उन्हें जमकर क्रिटिसाइज भी किया गया था.
Image
Caption
इसके अलावा फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा के किरदार को लेकर खूब चर्चाएं रही थीं. इस किरदार में वो उनका किरदार एक सीधी-सादी लड़की का था. इस किरदार को कई लोगों ने क्रिटीसाइज किया था लेकिन फिल्म का एक सीन जबरदस्त विवादों में आ गया था जिसमें शाहिद कपूर के किरदार ने कियारा के किरदार को थप्पड़ जड़ दिया था. कई महिलाओं को ये सीन आपत्तिजनक और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देने वाला लगा था.
Image
Caption
कियारा आडवाणी बॉलीवुड से पहले साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव रह चुकी हैं. उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ के साथ फिल्म Bharat Ane Nenu में काम किया था. इस फिल्म में कियारा की फीस से एक विवाद जुड़ा था. खबरें आई थीं कि मेकर्स ने कियारा से जितनी फीस का वादा, उतनी फीस अदा नहीं की. कई रिपोट्स में दावा किया गया कि मेकर्स कियारा परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे लेकिन बाद में ये सभी खबरें झूठी निकलीं जब एक्ट्रेस ने ऐसे किसी मामले से साफ इनकार कर दिया.
Image
Caption
कियारा की फिल्म 'इंदु की जवानी' के टाइटल को लेकर भी खूब बवाल हुआ था. कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Adavni indu ki Jawani) को फिल्म 'इंदु की जवानी' साइन करने पर जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि 'कैसे एक फिल्म को इंदु की जवानी कहा जा सकता है? एक ओर हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी तरफ उन्हें ऐसी फिल्मों के जरिए गलत तरीके से दिखाया जाता है.
Image
Caption
इसके अलावा कियारा की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रहती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि वो अपने 'शेरशाह' को-स्टार सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं. ये कोई विवाद तो नहीं है लेकिन कियारा, इसकी वजह से लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दोनों कई मौकों पर कपल के तौर पर देखे गए हैं लेकिन दोनों कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली कबूल नहीं किया है.
Short Title
Orgasm Scene के बाद Kiara Advani को महंगा पड़ा था थप्पड़ खाना, चौंका देंगे विवाद