करण जौहर (Karan Johar) की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में होती है. करण जौहर ने कई स्टार किड्स को धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) तले लॉन्च किया है और स्टार बनाया है. करण कल यानी 25 मई को 50 साल पूरे कर लेंगे. इस 50वें बर्थडे की तैयारियां भी जोरों पर हैं. खबरों की मानें तो उनका जन्मदिन यशराज स्टूडियोज (Yashraj Studios) में मनाया जाएगा. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े चेहरे एक साथ नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि पेंडेमिक के बाद ये बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड और बड़ी पार्टी होने वाली है.
फिलहाल करण के 50वें बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी अनकही बातें बताने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
करण एक अच्छे पिता और बेहतर बेटे हैं. करण जौहर के पिता यश जौहर मशहूर निर्माता हुआ करते थे जिन्होंने 'धर्मा प्रोडक्शन' की नींव रखी थी. उनकी मां हीरू जौहर एक हाउस वाइफ हैं.
Image
Caption
करण सेरोगेसी से पिता बने थे. उन्होंने अपने बच्चों का नाम अपने मां बाप के नाम पर ही रखा. बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है.
Image
Caption
करण जौहर लेखक, फैशन डिजाइनर, एंकर, डांसर और एक्टर भी हैं. करण काफी बेबाक इंसान है जो बड़ी खूबसूरती से अपनी बात बोलना या मनवाना जानते हैं. करण ने बॉलीवुड को 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
Image
Caption
करण जौहर का मानना है कि वो एक फ्लॉप एक्टर हैं. करण ने अनुराग बसु की फिल्म 'बाम्बे वेलवेट’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था किसी को मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहिए मैं एक बड़ा फ्लॉप अभिनेता हूं.
Image
Caption
करण जौहर ने अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर कभी कोई कमेंट नहीं किया था पर अपनी बायोग्रफी 'एन अनसूटेबल बॉय' के रिलीज होने के बाद इशारों-इशारों में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था कि वो समलैंगिक हैं. उन्होंने अपनी किताब में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बारे में ये अफवाह उड़ी थी कि वो बाइसेक्सुअल हैं. एक दौर ऐसा भी था जब ये अफवाह उड़ी था कि करण जौहर और शाहरुख खान रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, खुद करण जौहर इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र किया. उनका कहना था कि कोई अपने भाई के साथ कैसा ऐसा कर सकता है?
Image
Caption
करण जौहर पहले ऐसे भारतीय फिल्ममेकर हैं जिनका वैक्स स्टैचू सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है.
Image
Caption
करण जौहर एक ऐसे डारेक्टर और निर्माता के रूप में उभरे हैं, जिनकी रोमांटिक मूवी में वेस्टर्न लव और इंडियन लव का तड़का दिख जाता हैं. उनकी मूवी में इमोशन और बेधड़क प्यार नजर आता है
Image
Caption
करण मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पेंटहाउस में रहते हैं जो कि 12वें फ्लोर पर है. यह पेंटहाउस 8000 स्क्वायर फुट के काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है जिसमें करण अपने परिवार के साथ रहते हैं.
Image
Caption
फिल्म कुछ कुछ होता है की रिलीज के ठीक पहले करण जौहर की मां को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने फोन पर करण को जान से मारने की धमकी दी थी. वो फिल्म रिलीज की तारीख आगे बढ़वाना चाहता था. इस धमकी की वजह से फिल्म तो नहीं टली लेकिन करण फिल्म के प्रीमियर तक में शामिल नहीं हो सके. उन्हें लंदन में छिपना पड़ा.