कपूर खानदान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेमस हैं. कपूर फैमिली के ज्यादातर मेंबर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और लंबे वक्त से एक्टिंग करते आ रहे हैं. हालांकि एक्टिंग के अलावा कपूर परिवार के सदस्य अपनी नीली आंखों के लिए जाने जाते हैं. तो चलिए जानते हैं उन्हें ये नीली आंखों का रंग कैसे मिला.
Slide Photos
Image
Caption
कपूर खानदान के ज्यादातर मेंबर्स बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. इन्होंने अपनी एक्टिंग से लंबे समय तक फिल्मों पर राज किया और अभी भी कपूर खानदान के कई सदस्य हैं, जो कि फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हालांकि कपूर खानदान के इन मेंबर्स में एक्टिंग के अलावा एक और ऐसी चीज है जो कि लोगों को काफी अट्रैक्ट करती है और वो है नीली आंखे.
Image
Caption
दरअसल, पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे थे, राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग की शुरुआत की और तीनों ही उस दौर के बड़े स्टार्स थे. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा राज कपूर के बच्चों ने नाम कमाया. राज कपूर के दो बेटे ऋषि कपूर और रणधीर कपूर, दोनों ने फिल्मों में अच्छा काम किया. ऋषि कपूर बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार रहे हैं. वहीं, नीली आंखों को लेकर बात करें तो राज कपूर की आंखें नीली थी और उन्हीं की तरह उनके बेटे रणधीर कपूर की आंखें भी नीली थी.
Image
Caption
रणधीर की दो बेटियां हैं, करिश्मा और करीना और दोनों की आंखों का रंग अपने दादा राज कपूर और पिता रणधीर कपूर की तरह नीला है. वहीं, करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह की आंखों का रंग भी नीला है. हालांकि ऋषि कपूर की आंखें नीली होने के बावजूद उनके दोनों बच्चे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर की आंखों का रंग साधारण हैं. लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की आंखों का रंग नीला है. राहा की आंखों और चेहरे को देख लोगों को ऋषि कपूर की याद आती है.
Image
Caption
दरअसल, कपूर खानदान का पैतृक घर पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार की संकरी गलियों में है. यह घर दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच बनवाया था. यह आलीशान हवेली वह जगह थी, जहां उनके बेटे और एक्टर पृथ्वीराज कपूर बड़े हुए और यहीं पर भारतीय सिनेमा की जड़ें पहली बार जमीं. इस पुरानी हवेली में बॉलीवुड के एक्टर राज कपूर और शशि कपूर बड़े हुए.