इन दिनों भारत में थिएटर्स गुलजार हैं. कई बड़ी से लेकर छोटे बजट वाली फिल्मों ने दस्तक दी है जिनकी काफी चर्चा है. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं तो कई दर्शकों के लिए तरस रही हैं. ऐसे में इस वीकेंड कौन सी फिल्म किनता कमा सकती है और किस मूवी ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Slide Photos
Image
Caption
गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.
Image
Caption
भूमि पेडनेकर के लीड रोल वाली ये फिल्म कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही है. इस सेक्स कॉमेडी को लोगों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. पहले दिन मुश्किल से 1 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद है कि वीकेंड भी इसका सुस्त ही रहने वाला है.
Image
Caption
विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' का हाल बेहाल है. फिल्म शुरुआत से ही ऑडियंस पर अपनी पकड़ बनाने में असफल रही है. कुल मिलाकर इसने 8.59 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि वीकेंड पर भी ज्यादा उम्मीद नहीं है.
Image
Caption
सनी देओल के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म 'दोनों' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आई. खबरों की मानें तो 20 करोड़ के बजट में बनी 'दोनों' पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
Image
Caption
जवान ने दुनियाभर में 1100 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 730 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. शाहरुख खान की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
Image
Caption
28 सितंबर को रिलीज हुई ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मंजोत सिंह की फुकरे 3 अपनी बजट की कमाई पहले पांच दिनों में हासिल कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 82.75 करोड़ रहा तो वहीं 74.25 करोड़ भारत में कमाए. उम्मीद है फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाल करेगी.
Image
Caption
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को 4-5 करोड़ की ओपनिंग मिली है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा नजर आईं. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर ठीक ठाक कमाई कर लेगी.
Image
Caption
चंद्रमुखी 2 ने भारत में 34.55 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में 45 करोड़ ये आकंडा पहुंच गया है. ये फिल्म वीकेंड में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाएगी.