बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 (Paatal Lok 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं, आज हम जयदीप अहलावत की उन बेहतरीन सीरीज के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप देख सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
जयदीप अहलावत आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 8 फरवरी 1980 को खारकारा, हरियाणा में हुआ था. एक्टर ने जाट कॉलेज रोहतक से अपनी ग्रेजुएशन की थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म खट्टा मिठा से की थी. इसके बाद वह गैंग्स ऑफ वासेपुर, गब्बर इज बैक, विश्वारूपम 2 जैसी फिल्मों में नजर आए. आज हम उनकी बेस्ट मूवी के बारे में बात करेंगे.
Image
Caption
जयदीप अहलावत की बेस्ट वेब सीरीज पाताल लोक है. इसके दो सीजन हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इन दोनों सीरीज में जयदीप मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए नजर आएंगे.
Image
Caption
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जाने जान एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री है. इसमें जयदीप के साथ करीना कपूर नजर आईं थी. फिल्म में जयदीप ने एक स्कूल टीचर का रोल किया था और वह इसमें करीना कपूर की एक मर्डर को छिपाने में मदद करते हुए नजर आए थे. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Image
Caption
साल 2022 में रिलीज थ्री ऑफ अस एक बेहतरीन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अविनाश अरुण ने किया है. इस फिल्म में जयदीप के साथ शेफाली शाह और स्वानंद किरकिर नजर आए हैं. यह फिल्म एक महिला के बारे में है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखें.
Image
Caption
द ब्रोकन न्यूज वेब सीरीज में जयदीप अहलावत दीपांकर सान्याल का रोल किया है. जो कि सनसनीखेज न्यूज चैनल जोश 24X7 चलाते हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रेया पिलगांवकर और सोनाली बेंद्रे नजर आई हैं. इसे आप जी5 पर देखें.
Image
Caption
2024 में रिलीज हुई महाराज से आमिर खान ने बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में जयदीप अहलावत जादूनाथ महाराज के रोल में नजर आए थे. फिल्म में शरवरी वाघ भी दिखाई दी थीं. यह एक रियल लाइफ स्टोरी ड्रामा है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Jaideep Ahlawat Birthday Jaideep Must Watch Films And Web Series On Ott Paatal Lok 2 Jaane Jaan Maharaj The Broken News Three Of Us Netflix Prime Video