बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी है जिसने सालों से कोई हिट फिल्म नहीं दी है फिर भी वो खूब नोट छापती हैं. यहां तक कि उनके पास अपना एक प्राइवेट आइलैंड भी है.
Slide Photos
Image
Caption
काम को लेकर बात करें तो जैकलीन हाउस 5 में और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी. वह जीन क्लाउड वैन डैम के साथ किल एम ऑल 2 की शूटिंग भी कर रही हैं.
Image
Caption
जैकलिन फर्नांडीस हाउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रही हैं और वह हाउसफुल के गाने “धन्नो” में अपने शानदार मूव्स से भी चर्चा में आई थीं. अभिनेत्री ने मर्डर 2 में इमरान हाशमी के साथ अपनी धमाकेदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया. इस फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे.
Image
Caption
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो है जैकलिन फर्नांडीज हैं. जैकलिन ने अपने करियर के दौरान अक्षय कुमार, सलमान खान, वरुण धवन, इमरान हाशमी, और कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.
Image
Caption
जैकलीन के पास श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ का एक द्वीप है. उन्होंने 2012 में यह जमीन खरीदी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस पर 600K डॉलर (उस समय लगभग ₹3 करोड़) खर्च किए थे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैकलीन वहां एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं.
Image
Caption
जैसा कि जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका की मूल नागरिक हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलिन फर्नांडीज ने श्रीलंका के दक्षिणी तट पर एक आईलैंड खरीदने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए हैं? हालांकि इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने यह आईलैंड किसलिए खरीदा था. वह इसका बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करेंगी या फिर अपने पर्सनल काम के लिए.
jacqueline fernandez only Bollywood actress to own 3 crore rupees private island gave back to back many flop films surpassed Deepika Padukone Priyanka Chopra Alia Bhatt Aishwarya