जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं. वहीं, हाल ही में जैकलीन 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने 20 मई को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक किया है. एक्ट्रेस इस दौरान मिकेल डी द्वारा डिजाइन किए हुए गोल्डन कलर के गाउन में नजर आई हैं, जिसमें वह बेहद कमाल लग रही थीं.
Slide Photos
Image
Caption
जैकलीन ने अपने कांस डेब्यू के लिए गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन आउटफिट पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था और उन्होंने इसके साथ न्यूड मेकअप किया था. साथ ही उन्होंने अपने लुक के लिए बालों को खुला रखा था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने छोटे इयररिंग्स पहने थे.
Image
Caption
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- कांस फिल्म फेस्टिवल में 'द सब्सटेंस' के प्रीमियर के लिए इस बेहतरीन रेड कार्पेट अनुभव के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया को धन्यवाद. वहीं, एक्ट्रेस के लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वहीं, कांस जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपने एक्साइटमेंट को लेकर एएनआई से बात की थी. उन्होंने इस दौरान कहा, '' मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कांस फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. बहुत अच्छा लग रहा है. वर्ल्ड लेवल पर साउथ ईस्ट एशियाई प्रवासियों को रिप्रेजेंट करते हैं और इस रेड कार्पेट पर चलना एक सम्मान की बात है, जहां पहले से ही कई दिग्गज वॉक कर चुके हैं.
Image
Caption
जैकलीन फर्नांडीज के लिए यह साल शानदार रहा. उन्होंने जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ किल'एम 2 में काम किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ मिली. उनका गाना स्टॉर्मराइडर दुनियाभर में मशहूर हुआ. वो यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट के साथ काम करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस भी बनीं.
Image
Caption
जैकलीन फर्नांडीज के काम को लेकर बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में दिखाई देंगी. जो कि सोनू सूद के निर्देशन में बनी है. यह पहली बार है, जब सोनू किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इस साल के आखिर में उनकी दूसरी फिल्म वेलकम टू द जंगल भी रिलीज होने वाली है. फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे कई और कलाकार नजर आने वाले हैं.