बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भले ही 47 साल की हो गई हों पर उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट अदाकाराओं में होती है. दो बच्चों और परिवार को संभालने के बावजूद वो खुद को योग के जरिए फिट रखती हैं. शिल्पा कहती आई हैं कि तन और मन फिट रखने के लिए योग सबसे कारगर होता है. 'योग से ही होगा' कहने वाली शिल्पा अपने टिप्स और ट्रिक्स से दूसरों को भी हेल्दी रहने का फंडा बताती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
47 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी काफी फिट हैं. शिल्पा बताती हैं कि वो हर दिन 1800 कैलोरी एनर्जी लेती हैं. दिन की शुरुआत वो आंवला और एलोवेरा जूस से करती हैं. खाना पकाने में ऑलिव ऑइल का ही इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा वो कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन युक्त आहार पर ज्यादा जोर देती हैं जैसे, ब्राउन ब्रेड, ब्राउन राइस, ब्राउन शुगर और ब्राउन पास्ता. इसके अलावा वो साधारण चाय की बजाय ग्रीन टी लेती हैं और पैकेटबंद ड्रिंक और कोल्ड ड्रिंक से परहेज करती हैं.
Image
Caption
अपनी बॉडी को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा शेट्टी कई तरह की एक्सरसाइज करती हैं जिसमें कार्डियो वर्कआउट से लेकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योग भी शामिल है. वो हफ्ते में सिर्फ पांच दिन वर्कआउट करती हैं. इनमें से दो दिन योग, दो दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और एक दिन कार्डियो के लिए रिजर्व रहता है. इसके अलावा वो 10 मिनट का मेडिटेशन भी करती हैं.
Image
Caption
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर नॉन वेज लवर रहीं शिल्पा शेट्टी आज पूरी तरह से वेजेटेरियन (शाकाहारी) हैं. कोरोना के दौरान उन्होंने नॉन वेज छोड़ दिया थे. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताते हुए लिखा था- 'ये फैसला मेरे लिए थोड़ा कठिन था और नामुमकिन भी लगता था. लेकिन बावजूद इसके अब मैंने शाकाहार को हमेशा के लिए अपना लिया है. कुछ सालों में मुझे लगा कि खाने और स्वाद के लिए जानवरों को मारने से न केवल जंगलों को नुकसान हुआ है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का भारी मात्रा में उत्सर्जन हुआ है. हमारी धरती जिस क्लाइमेट चेंज का सामना कर रही है, उसके लिए ये सब भी जिम्मेदार हैं.'
Image
Caption
शिल्पा अपने योग वीडियो, हेल्दी रेसिपीज़ और पैरेंटिंग टिप्स के लिए जानी जाती हैं. 2 बच्चों की परवरिश के साथ वो फिल्मों और रियालिटी शोज़ से जुड़े काम को भी अच्छी तरह पूरा करती हैं.
Image
Caption
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया थी कि वो डाइटिंग में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती हैं. वो हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेती हैं. वो रात को 8 बजे के बाद खाना नहीं खाती हैं.
Image
Caption
शिल्पा हर संडे चीट मील लेती हैं, जिसमें वो अपनी पसंद की चीजें जैसे फास्ट फूड्स, मिठाइयां, ऑयली डिशेज खाती हैं. रविवार के दिन वो कोई भी डाइट फॉलो नहीं करती. इस दिन वो अपनी पसंद का कुछ भी खा लेती हैं.
Image
Caption
शिल्पा शेट्टी इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखती हैं कि वो हमेशा हाइड्रेटेड रहें. इसके लिए वो दिन में आठ से नौ गिलास पानी पीती हैं. इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी नींबू पानी, कोकोनट वॉटर लेना भी पसंद करती हैं.
Image
Caption
शिल्पा काफी अच्छा योग करती हैं. उन्होंने अपने योग की DVD भी निकाली थी, जिसमें उन्होंने अपने योग के आसनों की पूरी जानकारी दी है.
Image
Caption
एक्ट्रेस बाजार में मिलने वाली ऑर्गैनिक चीजों और सब्जियों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती हैं इसलिए, वो अपनी सब्जियां खुद उगाती हैं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करती हैं.