बॉलीवुड में जब भी रईस हसीनाओं की बात होती है, तो हमेशा ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन इन सभी टॉप एक्ट्रेस से भी ज्यादा रईस एक 90 के दशक की हसीना है, जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. यह एक्ट्रेस बॉलीवुड में तमाम हिट फिल्में दे चुकी है और आज यह 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जूही चावला की. जूही चावला जो कि 2024 की हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. हुरुन की इस लिस्ट में 220 लोगों की ग्रोथ दिखाई गई थी. जिसमें शाहरुख खान भी शामिल है और उनकी प्रॉपर्टी 7300 करोड़ है. जो कि भारत में किसी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है और उनके साथ उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला भी हैं.
Image
Caption
जूही 90 के दशक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने बॉलीवुड में 1986 की फिल्म सल्तन से शुरुआत की, लेकिन कयामत से कयामत तक से पहचान मिली और उसके बाद वह बोल राधा बोल, डर, लोफर और इश्क जैसी कई हिटों फिल्मों में नजर आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. खबरों की मानें तो साल 1990 से 1992 के बीच में जूही चावला ने हर फिल्म के लिए 10 लाख रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद उनकी फीस 25 लाख से 40 लाख रुपये के बीच थी.
Image
Caption
वह फिल्म निर्माण में शाहरुख खान की भागीदार रही, पहले ड्रीम्स अनलिमिटेड के साथ और अब वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ी हैं. यही कारण है कि भले ही 2009 में उनकी फिल्म लक बाय चांस रिलीज हुई थी, उसके बाद जूही को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपने निवेश और नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी के सह-मालिक के कारण वह अमीर हैं. इसने जूही को अन्य इंडियन एक्ट्रेस जैसे ऐश्वर्या राय जो कि 900 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं, प्रियंका चोपड़ा जो कि 850 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं, आलिया भट्ट 550 करोड़, दीपिका पादुकोण 400 करोड़ और कटरीना कैफ 240 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं और जूही उनसे भी आगे निकल गई हैं. जूही इन सभी एक्ट्रेस से रईस हैं और इनमें से कोई भी हुरुन रिच लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं हैं.
Image
Caption
जूही चावला बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लैविश लाइफ जीती हैं. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, वह और उनका परिवार मुंबई के सबसे लैविश इलाकों में से एक मालाबार हिल में एक विशाल घर में रहते हैं. उनके पास गुजरात के पोरबंदर में एक पैतृक बंगला भी है. जूही के पास हाई-एंड कारों का एक शानदार कलेक्शन है, जिसमें एस्टन मार्टिन रैपिड (3.3 करोड़ रुपये), बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ (1.8 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (1.7 करोड़ रुपये), जगुआर एक्सजे (1.2 करोड़ रुपये) और पोर्श कैयेन (1.36-2 करोड़ रुपये) शामिल हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जुहू को आखिरी बार 2023 में ओटीटी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में देखा गया था.
Indias Richest Actress Who Is Co Owner Of IPL Team No Films In Two Years Net worth is 4600 It Is not Aishwarya Rai Deepika Padukone Or Priyanka Chopra It Is Juhi Chawla