बॉलीवुड में ऐसे तो कई फिल्में है, जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं, कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिसने 100 करोड़ की कमाई की है. भारतीय सिनेमा में 100 करोड़ के क्लब की शुरुआत 15 साल पहले हुई थी और 1000 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड भी स्थापित हुआ था. वहीं, आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने बाहुबली (Baahubali) और दंगल (Dangal) जैसी हिट फिल्मों को भी कमाई के मामले में मात दी है. मौजूदा डाटा के मुताबिक दंगल 2000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली एकमात्र इंडियन फिल्म है, लेकिन inflation को ध्यान में रखकर देखा जाए तो एक ऐसी फिल्म है, जिसने 3000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, के.आसिफ के निर्देशन में बनी फिल्म मुगल ए आजम की. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी और आज भी है. Inflation के हिसाब से देखा जाए तो यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 1960 में इस फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की थी, जो कि आज 3650 करोड़ रुपये है. जैसा कि 1960 के दौरान टिकट की कीमतें कम हुआ करती थी, तो उस मुताबिक देखा जाए तो फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था.
Image
Caption
मुगल ए आजम उस समय रिलीज हुई थी जब टिकटों की कीमत सिर्फ 1 रुपये से कम थी. आज यह आंकड़ा 200 रुपये से ज्यादा है, लेकिन मुगल ए आजम ने भारत में किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में ज्यादा टिकट बेचे थे, जिसमें कई करोड़ लोग शामिल हुए थे.
Image
Caption
फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. टिकटों की मांग इतनी ज्यादा थी कि मुंबई में मराठा मंदिर के बाहर एक लाख लोगों की लाइन लगी थी. कुछ टिकटें ब्लैक में 100 रुपये में बेची गई थीं. कई सिनेमाघरों में यह फिल्म तीन साल तक हाउसफुल रही थी.
Image
Caption
फिल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर, दुर्गा खोटे और अजीत अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में दिखाया गया था कि मुगल राजकुमार सलीम को अनारकली से प्यार हो जाता है, जो कि उनके दरबार में डांस करती है और इस कारण वह अपने पिता सम्राट अकबर से विद्रोह करते हैं. बता दें कि फिल्म 1.5 करोड़ के बजट में बनी है, जो कि उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी.
Image
Caption
वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार मुगल ए आजम ने भारत में 10 करोड़ टिकट बेचे थे, जो कि आरआरआर के 4.4 करोड़, जवान के 3.9 करोड़ जैसी फिल्मों के डाटा से कई ज्यादा है. इस फिल्म का कंबाइंड inflation 3650 करोड़ रुपये है, जो कि एनिमल के 900 करोड़, आरआरआर के 1387 करोड़ और कल्कि 2898 AD के 1040 करोड़ की संयुक्त कमाई है.
Image
Caption
मुगल ए आजम को छोड़कर कोई भी अन्य इंडियन फिल्म कंबाइंड inflation करने पर 3000 करोड़ रुपये को पार नहीं कर पाती है. हालांकि शोले 2800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. मुद्रास्फीति समायोजन के बाद 2000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली अन्य फिल्में हैं, दंगल, बाहुबली 2, मदर इंडिया, हम आपके हैं कौन और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे.