इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी की आईफा अवॉर्ड 2024 (IIFA Awards 2024) का शनिवार को अबू धाबी में दूसरा दिन था. इस दौरान तमाम हिंदी फिल्म स्टार्स ने शिरकत की थी. इस मौके पर हेमा मालिनी (Hema Malini), रेखा (Rekha), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल(Bobby Deol), विक्की कौशल(Vicky Kaushal), कृति सेनन (Kriti Sanon), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) समेत तमाम सेलेब्स नजर आए थे.शाहरुख खान ने इस दौरान शो होस्ट किया और विक्की कौशल- करण जौहर (Karan Johar) भी इसमें शामिल हुए. तीनों ने स्टेज पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और झूमे जो पठान (Jhume Jo Pathaan) पर जमकर डांस किया है. वहीं, विनर की अनाउंसमेंट हो गई है, तो चलिए एक नजर डालते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मुख्य भूमिका अदा की थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
Image
Caption
शाहरुख 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वो 1992 में पहली बार फिल्म 'दीवाना' में नजर आए थे. फिल्म को दूसरे लीड स्टार थे पर तभी से ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. वो दिन है और आज का दिन है, किंग खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं.
Image
Caption
बॉबी देओल ने एनिमल में अपनी भूमिका के लिए IIFA अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही अनिल कपूर को एनिमल में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 से नवाजा गया.
Image
Caption
शबाना आज़मी को सपोर्टिंग रोल (महिला) की कैटेगरी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए आईफा 2024 ट्रॉफी दी गई. साथ ही इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अपने बेहतरीन काम के लिए बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता.
Image
Caption
दिलों की रानी शिल्पा राव ने बेस्ट प्लेबैक सिंगर का (महिला) के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड 2024 जीता.
Image
Caption
भूपिंदर बब्बल ने आइफा अवार्ड्स में 'एनिमल' सॉन्ग अर्जन वैली के लिए बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जीता. सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल ने फिल्म एनिमल के सॉन्ग सतरंगा के खूबसूरत लिरिक्स के लिए IIFA अवार्ड 2024 जीता.
Image
Caption
इसके संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का आईफा अवॉर्ड जीता.
Image
Caption
म्यूजिक डायरेक्टर के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन और हर्षवर्धन रामेश्वर ने आईफा अवार्ड 2024 जीता.
Image
Caption
रोमांटिक जोन में निर्देशक करण जौहर को इंडस्ट्री में उनके 25 साल के सफर के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 में सम्मानित किया गया.
Image
Caption
अलिज़ेह अग्निहोत्री ने फर्रे में अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए डेब्यूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड (महिला) अपने नाम किया.
Image
Caption
12वीं फेल के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, आयुष सक्सेना, विकास दिव्यकीर्ति और जसकुंवर कोहली को बेस्ट स्टोरी (रूपांतरित) के लिए आईफा 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का आईफा अवॉर्ड मिला.
Image
Caption
जयंतीलाल गड़ा और हेमा मालिनी को भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए आईफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.