इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी यानी IIFA 2022 अवॉर्ड्स का बीती रात समापन हो गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. अबू धाबी (Abu Dhabi) के यस आईलैंड में हो रहे आईफा अवॉर्ड शो में कई सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता तो वहीं कई सितारों को अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इसमें विक्की कौशल , कृति सेनन, जुबिन सहित कई स्टार्स शामिल हैं.
चलिए विनर्स की लिस्ट पर डालते हैं नजर :
Slide Photos
Image
Caption
आईफा अवॉर्ड्स 2022 में फिल्म शेरशाह (Shershah) की धूम रही. शेरशाह को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा 2022 अवॉर्ड इस बार एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने नाम कर लिया. उन्हें फिल्म 'मिमी' के लिए ये अवॉर्ड दिया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने उन्हें ये अवॉर्ड सौंपा. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी फिल्म सरदार उधन सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने इस अवॉर्ड को दिवंगत अभिनेता इरफान खान को समर्पित किया जो पहले इस रोल को निभाने वाले थे. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को अपनी पहली फिल्म तड़प के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड मिला. खास बात ये रही कि ये अवॉर्ड उनके पापा सुनील शेट्टी ने उन्हें दिया. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का खिताब जीता. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
शेरशाह का गाना राता लंबियां के लिए असीस कौर (Asees Kaur) को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड मिला तो वहीं इसी गाने के लिए जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
फिल्म '83' के गाने 'लहरा दो' के लिए कौसर मुनीर को बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
आईफा बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) का खिताब अनुराग बसु की फिल्म लूडो को मिला. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
एक्टर पंकज त्रिपाठी को फिल्म लूडो के लिए सपोर्टिंग मेल मेल का अवॉर्ड मिला. (फोटो: @IIFA twitter)
Image
Caption
एक्ट्रेस साई तमहानकर को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल का अवॉर्ड मिला. (फोटो: @IIFA twitter)