एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसे कपल्स हैं, जो एक दूसरे को सालों तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं, जो एक दूसरे को लंबे अरसे से डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर राहुल देव और मुग्धा गोडसे एक दूसरे को 2013 से डेट कर रहे हैं. कपल तब से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. दोनों एक दूसरे की कंपनी बहुत पसंद करते हैं. हालांकि 12 साल से डेटिंग के बाद भी कपल ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन बिना शादी के भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और एक दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं.
Image
Caption
लिस्ट में दूसरा नाम अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना का है. जो कि 22 साल से एक साथ हैं. उनकी मुलाकात फेमस टीवी शो सास भी कभी बहू थी के सेट पर हुई थी और तब से उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. एक इंटरव्यू में जब संदीप से पूछा गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा, '' मैंने खराब शादियां और नकली रिश्ते देखे हैं, जहां दो लोगों के एक साथ रहने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए शुरुआत से ही हमने तब तक साथ रहने का फैसला किया जब तक हम एक दूसरे को खुश नहीं कर देते.
Image
Caption
हिना खान और रॉकी जयसवाल भी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. इस शो में हिना ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया और रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे थे. तब से वे एक साथ हैं. जब हिना ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था, तो रॉकी ने उन्हें प्रपोज भी किया था. हालांकि लंबे रिश्ते के बाद भी कपल ने अभी तक शादी नहीं की है.
Image
Caption
लिस्ट में आखिरी कपल अबीगैल पांडे और सनम जौहर है. यह कपल एक कॉमन फ्रेंड के कारण मिले थे और जल्द ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. वे अक्सर ही अपने मजबूत रिश्ते की मिसाल पेश करते आए हैं. दोनों ने नच बलिए सीजन 8 में शानदार परफॉर्म भी किया था. हालांकि अभी तक शादी नहीं की है और दोनों एक दूसरे के साथ को एंजॉय कर रहे हैं.