बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) जल्द ही हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. इस फिल्म में आलिया एक एक्शन करते हुए दिखाई देंगी. हार्ट ऑफ स्टोन में उनके साथ Gal Gadot और Jamie Dornan नजर आएंगी, जो कि लीड किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. वहीं, बॉलीवुड की कई और भी एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं और उन्होंने वहा अच्छी पहचान हासिल की है. आईये जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वह आज एक ग्लोबल स्टार हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान हासिल की है. वह आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी कई फिल्में और वेब सीरीज की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई क्वांटिको से की थी. इसके बाद उन्होंने द व्हाइट टाइगर, बेवॉच, ए किड लाइक जैक, इजिंटेड जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई थीं, जो कि प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके साथ ही फिल्म लव अगेन में भी लीड रोल में दिखाई दी हैं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. वह बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. इसके साथ ही कमाई के मामले में भी एक्ट्रेस किसी से कम नहीं है. दीपिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी. वहीं, दीपिका भी आलिया और प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस साल 2017 में आई फिल्म XXX: रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज में विन डिजल के साथ नजर आई थीं. दीपिका के किरदार को लेकर काफी चर्चा भी हुई थीं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दिखाई दी थीं. पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
Image
Caption
इस लिस्ट में मिस वर्ल्ड रह चुकी, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है. ऐश्वर्या राय साल 2009 में आई फिल्म पिंक पैंथर 2 में नजर आ चुकी हैं. वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आई थी. फिल्म में लोगों को ऐश्वर्या के अभिनय ने काफी इंप्रेस किया था.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रिदा पिंटो भी हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वह साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर और साल 2010 में आई फिल्म यू विल मीट ए टॉल डार्क स्ट्रेंजर में नजर आ चुकी हैं. स्लमडॉग मिलेनियर में एक्टर अनिल कपूर ने भी काम किया था.
Image
Caption
बॉलीवुड की ऑल टाइम सुपरहिट एक्ट्रेस तब्बू भी हॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुकी हैं. तब्बू ने साल 2007 में आई फिल्म द नेमसेक में अभिनय किया था.
Image
Caption
मल्लिका शेरावत एक वक्त पर बॉलीवुड में काफी फेमस हुआ करती थी. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्में की हैं. इसके साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में भी एक फिल्म में काम किया है. वह साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म हिस में नजर आ चुकी हैं.