विराट कोहली (Virat kohli) एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं और आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. वहीं, विराट कोहली ने बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से शादी की है. विराट और अनुष्का की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा लोग उन्हें पावर कपल कहते हैं. विराट अनुष्का की लव स्टोरी भी बॉलीवुड फिल्मों की तरह काफी फिल्मी रही थी. तो चलिए एक बार जानते हैं कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प रही थी. दोनों पहली बार साल 2013 में एक एड शूट के लिए मिले थे और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. अनुष्का संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में विराट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि,'' अनुष्का से पहली मुलाकात में वह घबराए हुए थे और उन्होंने अपनी इस घबराहट को खत्म करने के लिए अनुष्का से बात की और इस दौरान उन्होंने एक जोक क्रेक किया.
Image
Caption
दरअसल, एड शूट के दौरान अनुष्का विराट से लंबी लग रही थी, तो क्रिकेटर ने कहा कि,'' आपको नहीं लगता कि आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी है. विराट की बातें सुनकर अनुष्का गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने जवाब में कहा, '' एक्सक्यूज मी.'' अनुष्का का रिएक्शन देख दोनों के बीच अलग अजीब सिचुएशन पैदा हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाने लगा और दोनों के अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए थे, लेकिन उन्होंने कभी इसपर रिएक्ट नहीं किया था.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी. इसके बाद चार सालों तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2017 में कपल ने इटली में शादी कर ली. आज विराट-अनुष्का दो बच्चों के माता-पिता है.
Image
Caption
बता दें कि कपल के दो बच्चे हैं. अनुष्का और विराट ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का स्वागत किया. इसके बाद 15 फरवरी 2024 को कपल एक बेटे के माता पिता बने. बता दें कि विराट और अनुष्का की लव स्टोरी और जिस तरह से वे एक दूसरे का साथ देते हैं, यह आजकल के यूथ को काफी इंस्पायर करता है.