विराट कोहली (Virat kohli) एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं और आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. वहीं, विराट कोहली ने बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से शादी की है. विराट और अनुष्का की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा लोग उन्हें पावर कपल कहते हैं. विराट अनुष्का की लव स्टोरी भी बॉलीवुड फिल्मों की तरह काफी फिल्मी रही थी. तो चलिए एक बार जानते हैं कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के साथ यह ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत की टेस्ट जर्सी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी भावुक हो गए हैं और कई महान हस्तियों ने उन्हें आगे के लिए बधाई दी है. उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत की है और कई बार उनके आंसू भी छलके हैं.
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में ईटली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दोनों अपने रिश्ते, अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. फैंस विराट और अनुष्का को विरुष्का कहते हैं. उन्हें क्रिकेट और बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. जहां क्रिकेटर विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है. वहीं अनुष्का शर्मा रब ने बना दी जोड़ी में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कपल की संयुक्त नेटवर्थ पर और उनकी लग्जरी लाइफ पर.
Image
Caption
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेटर से रिटायरमेंट ले लिया है. क्रिकेटर के रिटायरमेंट से उनके फैंस खासा दुखी हैं. वहीं, सभी जानते हैं कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी की थी. दोनों की शादी को लंबा वक्त हो गया है. वहीं, विराट के अलावा कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड हसीनाओं से शादी की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
Image
Caption
बता दें कि कपल के दो बच्चे हैं. अनुष्का और विराट ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का स्वागत किया. इसके बाद 15 फरवरी 2024 को कपल एक बेटे के माता पिता बने. बता दें कि विराट और अनुष्का की लव स्टोरी और जिस तरह से वे एक दूसरे का साथ देते हैं, यह आजकल के यूथ को काफी इंस्पायर करता है.