बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत की है. इसके साथ ही इन हसीनाओं ने टीवी से अच्छी पहचान हासिल की है. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने तमाम टीवी शो में काम किया है और बाद में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सफलता हासिल की है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रिद्धि डोगरा की. रिद्धि डोगरा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 22 सितंबर 1984 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने एपीजे स्कूल से पढ़ाई की और कमला नेहरू कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की.
Image
Caption
एक्ट्रेस के करियर को लेकर बात करें तो टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक श्यामक डावर डांस इंस्टीट्यूट में डांसर थीं. वहीं, उन्होंने जूम में को-प्रोड्यूसर के तौर पर पहली नौकरी की थी. रिद्धि ने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं. एक्ट्रेस ने 2007 में शो झूमे रे जिया से टेलीविजन में शुरुआत की. इसके बाद वह हिंदी है हम, रिश्ता डॉट कॉम, लागी तुझसे लगन, दिया बाती हम और कयाम की रात जैसे कई शोज में काम किया. इन सभी के अलावा एक्ट्रेस ने नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया.
Image
Caption
टीवी शोज के अलावा उन्होंने ओटीटी में भी कई सीरीज में काम लिया है. एक्ट्रेस ने बदतमीज दिल, असुर, और असुर 2, द मैरिड वुमेन, टीवीएफ पिचर्स 2, जैसी सीरीज में काम किया. रिद्धी के रोल को असुर सीरीज में काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज में एक्ट्रेस फॉरेंसिक एक्सपर्ट में नजर आई थीं.
Image
Caption
वेब सीरीज के अलावा रिद्धि ने बॉलीवुड फिल्म लकड़बग्घा, जवान, टाइगर 3 में काम किया है. फिल्म जवान में रिद्धि शाहरुख खान की मां के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में कावेरी अम्मा का रोल अदा किया था. एक्ट्रेस के इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Image
Caption
रिद्धि की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो उन्होंने साल 2011 में राकेश बापत से शादी की थी. हालांकि साल 2019 में कपल का तलाक हो गया था.