राज कपूर (Raj Kapoor) बॉलीवुड के शानदार एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कई शानदार फिल्में दी. वहीं, आज 14 दिसंबर है और आज एक्टर की 100वीं जयंती है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है. तो चलिए इसी मौके पर जानते हैं राज कपूर से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प कहानी, जब वह प्यार में दीवाने और खुद को सिगरेट से जला बैठे थे.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, राज कपूर ने जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे. उनकी लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं रही थी. राज कपूर का नाम एक वक्त इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा से जुड़ा था, लेकिन उनके प्यार को मुकाम नहीं मिल पाया. वह कोई और नहीं बल्कि नरगिस थीं.
Image
Caption
फिल्म आवारा में नरगिस और राज कपूर ने साथ काम किया. इस मूवी के गाने आज भी सुपरहिट हैं. इस फिल्म में काम करते हुए दोनों बेहद करीब आ गए थे. खबरों के मुताबिक कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई. इसके बाद साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त संग शादी की. जिससे राज कपूर बुरी तरह से टूट गए थे. मधु जैन के द्वारा राज कपूर के परिवार पर लिखी गई किताब द कपूर्स द फर्स्ट फैमिली ऑफ सिनेमा में बताया गया है कि राज कपूर के मुताबिक उन्हें नरगिस से धोखा मिला था.
Image
Caption
वहीं, नरगिस की शादी से राज कपूर इतना परेशान हो गए थे कि वह अक्सर बाथरूम में जाकर रोते थे और एक बार खुद को सिगरेट से जला भी लिया था. मधु जैन की इस किताब में बताया गया कि नरगिस संग ब्रेकअप के बाद राज कपूर ने एक पत्रकार से अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. जिससे उन्होंने कहा था कि, ''लोग कहते हैं कि मैंने नरगिस को निराश किया है, लेकिन सच ये है कि उसने मुझे धोखा दिया है. यहां तक कि नरगिस की शादी की जानकारी मिलने पर राज कपूर अपने दोस्तों के आगे भी फूट फूट कर रो पड़े थे और गुस्से में आकर खुद को सिगरेट से जला लिया था.
Image
Caption
नरगिस की शादी के बाद राज कपूर शराब में डूब गए थे. जिससे परिवार के लोग और उनकी पत्नी कृष्णा कपूर भी परेशान हो गई थीं. यहां तक कि वो शराब के नशे में कई बार बेहोश हो जाते थे और अक्सर वह रोते रहते थे. वो पूरी रात भर फूट-फूटकर रोते थे.