परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. आज परिणीति अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला हरियाणा में हुआ था. परिणीति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल(Ladies Vs Ricky Bahl) से की थी. इसके अलावा उन्होंने कई ऐसी शानदार फिल्में की हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर पर AK-47 से गोलियों की बौछार कर दी गई. इसके साथ उनके ढोलक बजाने वाले बलदेव सिंह और एक और साथी हरजीत सिंह गिल की भी मौत हो गई थी. उनकी मौत आज भी गुत्थी है. वहीं चमकीला पर फिल्म भी बनी है जो नेटफ्लिक्स पर है.
Image
Caption
लिस्ट में दूसरी फिल्म ऊंचाई है. इस फिल्म में परिणीति ने एक टूर गाइड की भूमिका अदा की है, जो कि यात्रियों को हिमालय का सफर कराती हैं इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
Image
Caption
परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म हंसी तो फंसी का भी नाम इसमें शामिल है. इस फिल्म में परिणीति ने मीता की भूमिका निभाई है. यह एक रोमांटिक ड्रामा स्टोरी है और इसे आप नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस साल 2013 में आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने गायत्री की भूमिका अदा की थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Image
Caption
परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे उनकी पहली लीड रोल वाली मूवी है. इस फिल्म में वह एक जोया के किरदार में दिखी थीं, जिसे एक हिंदू धर्म के लड़के से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में परिणीति की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.
Image
Caption
लेडीज वर्सेस रिकी बहल परिणीति की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. इस ड्रामा मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.