बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिनका शुरुआती करियर काफी शानदार रहा है. इन एक्टर्स की डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही है. इसमें से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे स्टार्स शामिल हैं. वहीं, आज भी हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन यह एक्टर कुछ फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गया. हालांकि आज वह 4700 करोड़ की कंपनी चलाता है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गिरीश तौरानी की. जो कि अपने चॉकलेट बॉय लुक को लेकर काफी फेमस हुआ करते थे. आज गिरीश अपनी 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 30 नवंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. तो चलिए इसी मौके पर जानते हैं गिरीश की लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में.
Image
Caption
गिरीश ने प्रभु देवा की फिल्म रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह तमिल हिट फिल्म नुव्वोस्तानंते नेनोद्दंतना की रीमेक थी. इस फिल्म में गिरीश के साथ श्रुति हासन और सोनू सूद ने अहम रोल अदा किया था. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे थे और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था. कम बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से 40 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म को टीवी पर भी काफी पसंद किया जाता है.
Image
Caption
इसके बाद उन्होंने सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया. उन्होंने लव शुदा और कोलेट्रल डैमेज में काम किया था और उसके बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने महज 27 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ दी थी.
Image
Caption
वहीं, अपनी दूसरी फिल्म लवशुदा की रिलीज के आसपास गिरीश ने अपने बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा संग गुपचुप शादी कर ली. हालांकि अपनी शादी के बाद भी उन्होंने इसको लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी और न ही इसकी जानकारी उन्होंने किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की. उनकी शादी का खुलासा 2017 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ था. साथ ही इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में गिरीश के हवाले से कहा गया था कि उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए किया था, क्योंकि उन्हें लगा मैरिड टैग एक रोमांटिक एक्टर के करियर पर असर डालेगा. एक्टर ने कहा था कि कृष्णा डाउट में थी, लेकिन उन्होंने मेरे काम को समझा. हालांकि अब मैं दुनिया के सामने उसके बारे में बताना चाहता हूं और उसके लिए अपने प्यार को ऑफिशियल तौर पर स्वीकार करता हूं.
Image
Caption
आपको बता दें कि गिरीश फिल्म निर्माता और टिप्स इंडस्ट्रीज के सह मालिक कुमार तौरानी के बेटे हैं. 2016 में एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश ने टिप्स को संभालने में अपने पिता और चाचा रमेश तौरानी का साथ दिया. वह अभी टिप्स इंडस्ट्रीज में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO)हैं. जो उन्हें 4700 करोड़ रुपये की फिल्म निर्माण, डिस्ट्रीब्यूटर और म्यूजिक कंपनी का उत्तराधिकारी बनाता है. पर्दे के पीछे काम करते हुए गिरीश पोन्नियिन सेल्वन सीरीज और मैरी क्रिसमस जैसी फिल्मों की मार्केटिंग और प्रोडक्शन में शामिल रहे हैं.